HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*अवैध महुआ शराब पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने की बडी कार्रवाई सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह बताया अवैध महुआ शराब के खिलाफ निरंतर कार्रवाई पूरे जिले में चलता रहेगा*

*रमेश कुमार राठौर संपादक आज का भारत*

अवैध महुआ शराब पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने की बडी कार्रवाई सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह बताया अवैध महुआ शराब के खिलाफ निरंतर कार्रवाई पूरे जिले में चलता रहेगा*

* कुल कायम प्रकरण – *01*
* कुल जप्त मात्रा – *140लीटर महुआ शराब एवम् 2000kg महुआ लाहान*
* धारा – *34(1)(क,च), 34(2) , 59(क)*

*आरोपी*-अज्ञात

*कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत सर के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह के मार्गदर्शन में*
आज दिनांक *20/11/2024* को आबकारी विभाग की *संयुक्त टीम* गठित कर आबकारी वृत्त आंतरिक अंतर्गत *लालघाट क्षेत्र* में कार्यवाही की गई जहां नाले किनारे पर गड्ढों एवम् झाड़ियों के बीच छिपाया हुआ जारीकेन एवम् बॉटल में भरा कुल 140ली महुआ शराब एवम् प्लास्टिक के डिब्बों तथा बोरियों में भरा कुल 2000 kg महुआ लाहान बरामद किया गया।
मौके पर कोई आरोपी की उपस्तिथि नहीं होने पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क,च),34(2) 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसकी पतासाजी की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल आबकारी उपनिरीक्षक डॉ सुकान्त पांडेय,दीपमाला नागदेव,मुकेश पांडेय,नारायण सिंह कँवर आबकारी मुख्य आरक्षक संजय गुप्ता,राजीव जायसवाल,कैलाश प्रधान,सिमोन मिंज़ आबकारी आरक्षक शिव वैष्णव,शरीफ ख़ान,सुरेश यादव,दसराम सिदार,हेमप्रकाश डनसेना,संतोष राठौर एवम् नगर सैनिक अंबिका सांडे,कविता राठौर,दीपका सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

वही औपचारिक चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की कोरबा जिले में 37 अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानें वर्तमान में संचालित हो रही है उन सभी दुकानों मे रेट लिस्ट लगाया जा रहा है जिससे शराब खरीदने वाले ग्राहकों को कोई असुविधा न हो सके शासन के मापदंडों का सही ढंग से पालन किया जा सके इसके लिए विशेष दौर पर ध्यान दिया जा रहा है

वही शराब की बिक्री को विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिस से शराब की बिक्री अधिक हो सके और सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके, साथ ही सभी शराब की दुकानों को रिपेयरिंग,वाइट वाशिंग कराया जा रहा है सभी दुकानों में लगे हुए रैक के ऊपर शराब का नाम और रेट लिखा जा रहा है जिस किसी प्रकार का कोई शराब खरीदने वाला व्यक्ति दीग भ्रमित ना हो सके अपने मन मुताबिक के शराब खरीद सके और जितने भी स्टाफ शराब की दुकान में काम करते हैं उनका आई कार्ड फोटो और मोबाइल नंबर गले में लगाना अनिवार्य किया गया है शराब दुकान में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरे की आबकारी विभाग के अधिकारी एवं स्टॉप के लोग समय-समय पर मॉनिटरिंग कर सकेंगे सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक शराब दुकान खुलेगा उसके बाद दुकान बंद कर दिया जाएगा जिसे सक्ति से पालन करने के निर्देश सभी शराब दुकानों को दिया गया है साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है जिसमें शराब से संबंधित शिकायत किया जा सकता है जिस पर त्वरित करवाई किया जाएगा।

आबकारी विभाग में पदस्थ सभी अधिकारी,कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार का कोई गलत कार्यों से बचकर रहे अगर किसी के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो तत्काल अनुशासनात्मक करवाई उनके खिलाफ किया जाएगा धन्यवाद