HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*चुनावी शतरंज की विशद बिछाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोरबा में रात गुजर रहे हैं*

मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं देर शाम अपने हेलीकॉप्टर से कोरबा सीएसईबी ग्राउंड पहुंचे चुनावी शतरंज की विशद बिछाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री कोरबा में रात गुजर रहे हैं

कोरबा,आपको बता दें कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे को जीतने के लिए खुद मुख्यमंत्री कोरबा आकर मोर्चा संभाल रहे हैं कोरबा लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ के हॉट सीटों में से एक है ।
यहां छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता की धर्मपत्नी ज्योत्सना महंत वर्तमान में सांसद है और दोबारा कांग्रेस ने विश्वास जताते हुए उनको संसद के लिए टिकट दिया है वे दोबारा मैदान में है।

कोरबा लोकसभा का चुनाव तीसरे चरण में है 7 मई को मतदान होना है अब प्रत्याशियों के पास समय बहुत कम बचा हुआ है वे चाह रहे हैं अधिक से अधिक समय देकर मतदाताओं के बीच पहुंच सके और अपनी घोषणा पत्र के बारे में मतदाताओं को बता सके अब देखना होगा की किसकी नैना पर होती है जनता किस पर भरोसा जताती है।

कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत चार विधानसभा आते हैं कोरबा, रामपुर, कटघोरा, पाली तानाखार, यहां से 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली थी सबसे अधिक वोट पाली तानाखार से लगभग 59000 वोट कांग्रेस को मिला था रामपुर, से लगभग 27000 वोट कटघोरा, से लगभग 6300 वोट कांग्रेस को भाजपा से अधिक वोट मिला था वही कोरबा शहर से लगभग 35000 हजार वोट से कांग्रेस प्रत्याशी हरी थी इस बार समीकरण चौंकाने वाली हो सकती है।

भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देवा साय जैसे दिग्गज बड़े नेताओं का कोरबा भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में प्रचार इनके द्वारा किया गया है वही इस बार क्षेत्र की जनता वर्तमान सांसद को बदलने की बात कर रहे हैं आने वाले 3 मई को मतदान होना है और चार जून को मतगणना पूरे देश में होना है उस दिन पता चलेगा किसकी किस्मत में कोरबा लोकसभा सीट आता है धन्यवाद