HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*सांसद ज्योत्सना महंत को 5 वर्षों से ढु़ंड रहे हैं, ढुरेना,विजयनगर के लोग, कहां लापता हो गई हमारे सांसद आज तक उनका गांव में दर्शन तक नहीं हुआ, सांसद महोदिया का गोद लिए ग्रामों में सांसद ज्योत्सना महंत का हो रहा है भारी विरोध ग्रामीण अपनी मूलभूत सुविधाओं से हो गये हैं वंचित ग्रामीणों का कहना है कि इस बार कांग्रेस को नहीं देंगे वोट, एक पुरानी कहावत है अंधेर नगरी चौपट राजा वही परिदृश्य नजर आ रहा है इस गांव में लोग ठगे से महसूस कर रहे हैं* *

खंडहर में तब्दील खो चुका है आंगनबाड़ी केंद्र

जिसे आप तस्वीर देखकर समझ सकते है

मिडिल स्कूल का हाल बेहाल

गांव की बस्ती मैं लगे हुए बिजली के खंभे जिसमें आज तक बिजली का करेंट तक नहीं दौड़ा एक कहावत आपने सुनी होगी अंधेर नगरी चौपट राजा वही परिदृश्य नजर आ रहा है

सांसद ज्योत्सना महंत को 5 वर्षों से ढु़ंड रहे हैं ढुरेना,विजयनगर के लोग, कहां लापता हो गई आज तक उनका गांव में दर्शन तक नहीं हुआ वर्तमान कोरबा लोकसभा की सांसद महोदिया गोद लिए ग्रामों में वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत का हो रहा है भारी विरोध ग्रामीण अपनी मूलभूत सुविधाओं से हो गये हैं वंचित ग्रामीणों का कहना है कि इस बार कांग्रेस को नहीं देंगे वोट*

*सांसद ने कभी नहीं ली गोद लिए ग्रामों की सुध*

*इन पांच वर्षों में कभी नहीं देखा अपने पालक सांसद को गांव में गोद लेकर उसे तन्हा छोड़ दिया निर्मोही बच्चों की तरह *
====================
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की वर्तमान सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने सांसद बननेे के बाद अपने क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत को गोद लेकर इन ग्रामों की मूलभुत सुविधा और ग्रामीण के विकास को लेकर गांव को गोद लिया था और इन गांवों के लिए वह पालक सांसद बनी थी लेकिन इन पांच वर्षों में यह सब कुछ गांव वासियों के लिए सफेद हाथी साबित हुआ सांसद महोदीया ज्योत्सना महंत ने अपने कार्यकाल के इन वर्षों में अपने द्वारा गोद लिए गए ग्रामों कि अभी तक कोई सुध नहीं ली है जिसका खामियाजा आज पूरे ग्राम वासी भुगत रहे हैं

सांसद ज्योत्सना महंत के गोद लिए गांव औद्योगिक नगरी एसईसीएल कोयला खदान के निकट बस हुआ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत ढूरेना विजयनगर आज अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है विगत पांच से दस वर्ष बीत गए ना तो इन गांव में सड़के हैं और ना ही गांव वासियों के लिए पीने योग्य शुद्ध पानी तक की व्यवस्था नहीं है
गांव में पढ़ाई करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र तो खोला गया है लेकिन आज वह आंगनवाड़ी केंद्र पूरी तरह से खंडहर मैं तब्दील हो गया है वर्तमान स्थिति में

आंगनवाड़ी मितानियों के घर पर संचालित किया जा रहा है गांव में मिडिल स्कूल तक की कक्षाएं संचालित है लेकिन स्कूल की दशा बद से बदतर हो चुकी है स्कूल भवन का रख रखाव भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है गांव में देखने पर कई जगहों पर विद्युत के पोल लगाए गए हैं परंतु इसमें आज तक विद्युत की सप्लाई चालू ही नहीं की गई है वैसे ही पानी के लिए कुछ एक जगह पर बोर कराया गया है लेकिन वह भी सफेद हाथी साबित हो रहे हैं इन सभी मूलभूत सुविधाओं से आज ग्रामवासी वंचित हो चुके हैं
====================
*अपनी सांसद महतारी को कभी नहीं देखा अपने गांव में आते जाते*

कई गांव वासियों को तो याद भी नहीं है कि यह सांसद का गोद ग्राम है क्योंकि वर्तमान पांच वर्षों में इन्होंने अपने महतारी ज्योत्सना महंत को कभी नहीं देखा है और सांसद महोदया इन ग्रामों को गोद लेकर तन्हा छोड़ चुकी है जिसके कारण आज पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों में अपने पलक सांसद महोदीया झूठे वादों को लेकर ग्रामीणों का भरोसा पूरी तरह से उठाता नजर आ रहा है।
—————————————
*गांव के युवाओं और प्रबुद्ध व्यक्तियों में है खासा आक्रोश*

कोरबा लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत के वादा खिलाफी को लेकर गांवो के युवाओं और प्रबुद्ध व्यक्तियों का कहना है कि हमारी पालक सांसद महोदीया जो हम गांव वासियों से झूठे वादे किये हैं जिससे आज हमारे गांव में ना तो स्कूल है ना चिकित्सा और ना ही अच्छी सड़क एवं शिक्षा प्रदान की है
आज दस वर्षों से पूर्व के पांच वर्ष चरणदास महंत सांसद बने और वर्तमान मे हमारी पालक सांसद ज्योत्सना महंत दोनों पति-पत्नी ने मिलकर भी गांव के विकास और मूलभूत समस्याओं को नजर अंदाज किया है जिसके प्रति ग्रामीणों में खासा विरोध देखने को भी मिल रहा है जिसका परिणाम कांग्रेस को चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

जबकि गांव में घुसते ही उन्नति के मार्ग रोड की हालत बाद से पत्थर हो चुकी है एक भी वाहन चलने से धूल डस्ट के गुब्बारे उड़ाने लगते हैं जो सड़क मार्ग वर्षों से बद से बदतर हो चुकी है जो की पूरे गांव को कलंकित कर रहा है यहां लोग वर्तमान में पानी और बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, सुविधा की समस्या से दिन प्रतिदिन जूझते हुए नजर आ रहे हैं ।
औरं सांसद ज्योत्सना महंत ने विकास के नाम पर पांच वर्षों में कुछ जगहो पर कबीर भवन का निर्माण कराया है जो की गांव वासियों के उन्नति का प्रतीक नहीं हो सकता। सांसद जोशना मोहन से गांव के लोग जवाब मांग रहे हैं नहीं तो आने वाले 7 मई को वोटो से जवाब देने का विकल्प भाजपा के रूप में ढूंढ रहे हैं। धन्यवाद