HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुरमनोरंजनरायपुर

कोरबा प्रेस वार्ता

छालीवुड फिल्म डोली लेके आजा 17 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न मल्टीप्लेक्स और टॉकिज में रिलीज हो रही है यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक, सस्पेंस व कॉमेडी से भरपूर होगी। तिलक भवन कोरबा में छालीवुड फिल्म डोली लेकर आजा की टीम तिलक भवन पहुंची थी। जहां फिल्म के आर्टिस्ट किशन सेन, मजिमा एवं किशन उरांव, डायरेक्टर अरविंद, प्रोड्यूसर महेंद्र महेश्वरी ने पत्रकारोंं से  चर्चा करते हुए बताया कि डोली लेकर आजा फिल्म गांव की कहानी की परिवेश में बनाया गया है। यह फिल्म लोगों को जमकर गुदगुदाएगी और हंसाएगी। आम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर गांव के परिवेश को इस फिल्म में उतारनेे का प्रारया कियाागया है।

इस फिल्म की खासियत है कि यह फिल्म एक परिवार की कहानी है और इस फिल्म को बनाने में लगभग 70 से 80 लाख रुपए की लागत आई है। फिल्म के निर्माता निर्देशक व हीरो-हीरोइन ने भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया और उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक टॉकीज पहुंचकर फिल्म का मजा ले उन्हें यह फिल्म बहुत ही पसंद आएगी।