HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

कोरबा कुदमुरा रेंज में हाथियों ने डाला डेरा क्षेत्र में दहशत का माहौल, हाथियों के दल में छोटा शावक भी शामिल*

कोरबा,
वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज के जंगल के कक्ष क्रमांक 1139 में आधा दर्जन हाथियों का डेरा लगातार बना हुआ है। इस दल में एक छोटा सा शावक भी शामिल है। छोटा शावक के दल में मौजूद होने की वजह से हाथी आगे नहीं बढ़ रहे हैं और काफी दिनों से कुदमुरा परिसर के आसपास ही विचरण कर रहे हैं।
हाथियों के लंबे समय से क्षेत्र में विचरण करने से ग्रामीणों को दहशत बना हुआ है। चूंकि अब महुआ व तेंदूपत्ता संग्रहण का सीजन शुरू होने जा रहा है ऐसे में ग्रामीण जंगल की ओर रूख कर सकते हैं। इससे हाथियों से सामना होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि वन विभाग के अधिकारी लगातार क्षेत्र में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क कर रहे हैं और हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल की ओर न जाने की हिदायत दे रहे हैं। फिर भी वनोपज की लालच में ग्रामीण खतरा मोल ले सकते हैं ऐसे में सावधानी जरूरी है।