HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*प्रकाश विश्वकर्मा का हुआ निधन,टीवीएस तुलसी एजेंसी में वर्षों से सेवारत रहे, निधन की खबर से संचालक समस्त स्टाफ, सहकर्मियों में शोक व्याप्त हो गया*

कोरबा प्रकाश विश्वकर्मा का हुआ निधन
कोरबा अंचल के पुरानी बस्ती दुरपा रोड निवासी प्रकाश विश्वकर्मा का शुक्रवार को सुबह आकस्मिक निधन की खबर से परिजनों, मित्रगणो, सहित अंकल में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
शांत, सहज, सरल, मृदभासी, हँसमुख स्वभाव के मिलनसार प्रकाश विश्वकर्मा के निधन की खबर से उनके परिजनों सहित शुभचिंतकों में शोक व्याप्त हो गया। वे टीवीएस तुलसी एजेंसी में वर्षों से सेवारत रहे। निधन की खबर से संचालक समस्त स्टाफ, सहकर्मियों में शोक व्याप्त हो गया।

प्रकाश विश्वकर्मा अपने पीछे पत्नी, बच्चों, भाई राजेश, राकेश एवं अशोक विश्वकर्मा सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।
उनकी अंतिम यात्रा दुरपा रोड स्थित निवास से प्रारंभ हो गमगीन माहौल में मुक्तिधाम पहुंची। उनके अंतिम संस्का में उपस्थितजनों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।