HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गधर्म-संस्कृतिबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व सी एम डॉ रमन सिंह को नए रायपुर में सद्गुरु कबीर साहेब के भव्य आश्रम हेतु जगह तथा राशि दिलाने का ज्ञापन सौंपते हुए*

कोरबा रायपुर,

सद्गुरु कबीर साहेब फाउंडेशन रायपुर द्वारा दिनांक 08/08/2025 को छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री डॉ रमनसिंह को नई राजधानी रायपुर में सद्गुरु कबीर साहेब की पावन स्मृति में एक भव्य आश्रम हेतु जगह तथा आवश्यक राशि उपलब्ध कराने का ज्ञापन पूर्व विधायक डॉ छबिलाल रात्रे की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल ऋषिकर भारती तथा कबीर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ उमेश मानिकपुरी ने दिया।इस दौरान सद्गुरु कबीर साहेब के सम्मान में पूरे छत्तीसगढ़ में डॉ रमनसिंह द्वारा किए जाते रहे कार्यों की गोपाल भारती द्वारा याद दिलाते हुए कबीर पंथियों सहित सर्वसमाज के हित में आगे भी नई राजधानी में यादगार पवित्र स्थल बनाने की मांग की।