HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*मनरेगा के अमृत सरोवर स्थलों पर किया गया ध्वजारोहण”एक सरोवर, एक संकल्प – जल संरक्षण का” थीम पर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,जिले के सभी अमृत सरोवर के तट पर शान से लहराया तिरंगा*

कोरबा,

कोरबा / 16 अगस्त 2025 /
कलेक्टर  अजीत वसंत के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  दिनेश कुमार नाग के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी अमृत सरोवर स्थलों पर तिरंगा फहराया गया। इस दौरान जनमानस में देशभक्ति और जल संरक्षण का संदेश देने हेतु “एक सरोवर, एक संकल्प – जल संरक्षण का” थीम पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिले में अब तक 113 अमृत सरोवर तैयार किए जा चुके हैं। प्रत्येक सरोवर के तट पर स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों के परिवारजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

अमृत सरोवरों के परिसर में ध्वजारोहण के साथ-साथ वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, तिरंगा यात्रा, “हर घर तिरंगा”, “हर घर स्वच्छता” अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक परिचर्चा एवं जन-जागरूकता रैली आयोजित की गईं। इन आयोजनों का उद्देश्य अमृत सरोवरों को जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बनाना तथा हरित एवं स्वच्छ भारत के संकल्प से जोड़ना रहा।

जिला पंचायत सीईओ द्वारा पूर्व में सभी जनपद पंचायत सीईओ, कार्यक्रम अधिकारियों एवं क्रियान्वयन एजेंसियों को निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक अमृत सरोवर स्थल पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए।

आयोजनों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, महिला स्व-सहायता समूह, मनरेगा हितग्राही, अधिकारी-कर्मचारी एवं सामाजिक संगठन शामिल हुए।