HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*जिला पंचायत में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह ने किया ध्वजारोहण,योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही लक्ष्य है- सीईओ दिनेश नाग*

कोरबा/15 अगस्त 2025/

जिला पंचायत कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में अखंड भारत के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें अपने देश को पुनः विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने 14 अगस्त 1947 के भारत विभाजन को एक ऐतिहासिक त्रासदी बताते हुए राष्ट्रीय एकता, राष्ट भक्ति और समर्पण की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  दिनेश कुमार नाग ने कहा कि ग्रामीण पंचायत विभाग समग्र ग्रामीण विकास का आधार है। आज भी कई लोग आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हैं—रोजगार और बुनियादी जरूरतों की आज़ादी अभी भी अधूरी है। उन्होंने बताया कि पीवीटीजी समुदाय, मनरेगा के अंतर्गत रोजगार, पात्र लोगों को पेंशन व राशन उपलब्ध कराना तथा एनआरएलएम के तहत महिलाओं की आजीविका संवर्धन, आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

सीईओ ने सुशासन त्यौहार के दौरान रोजगार सहायकों और स्व सहायता समूह की महिला दीदियों के द्वारा एक लाख अस्सी हजार आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण में सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।
इस अवसर पर लेखाधिकारी जिला पंचायत,प्रभारी उपसंचालक पंचायत,सहायक परियोजना अधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।