*कलेक्टर रानू साहू के संवेदनशील पहल से मिली नई जिंदगी ईश्वर राठिया को *
*कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के पहल से मिली नई जिंदगी ईश्वर राठिया को *
कलेक्टर ने लिया तत्काल संज्ञान जानकारी मिते ही बीमार व्यक्ति को कलेक्टर ने कराया रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में एडमिट ईश्वर राठिया कुछ दिनों से पीलिया जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित था साथ में बीपी और मूत्र में ब्लड निकलना जैसे गंभीर रोग से पूरी तरीके से ग्रसित हो चुका था जिसे उसके परिजनों द्वारा खरसिया के शासकीय हॉस्पिटल में उनको इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन वहां व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें तत्काल रायगढ़ सरकारी हॉस्पिटल मे रेफर कर दिया गया था घंटो तक बीमार ईश्वर राठिया हॉस्पिटल के बाहर तड़पता रहा उस बीमार व्यक्ति को किसी भी डॉक्टर ने उनका हालचाल इलाज के लिए पूछा भी नहीं उनके परिजन हॉस्पिटल के चक्कर काट रहे और डॉक्टरों से हाथ जोड़ के मिन्नत कर रहे मगर उस बीमार व्यक्ति का पूछ परख करने वाला वहां कोई नहीं था और ना ही उस व्यक्ति का कोई पहुंच पकड़ था
लेकिन जैसे ही कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को ईश्वर राठिया के बीमारी के संबंध में जानकारी मिली उन्होंने तुरंत रायगढ़ स्थित मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा कर उनका इलाज कराने का निर्देश सीएचएमओ डॉक्टर एसएन केसरी को दिया तब जाकर गरीब व्यक्ति ईश्वर राठिया का इलाज संभव हो पाया आज वह व्यक्ति स्वस्थ एवं सुंदर है अपने परिजनों से बातचीत कर रहा है वही सीएचएमओ डॉक्टर एसएन केसरवानी से बात करने पर उन्होंने बताया कि उसके पेट में भारी मात्रा में पस भर गया है जिसके लिए तत्काल ऑपरेशन करना बहुत जरूरी है उसके बाद सारी रात उसे अबजर्व करना पड़ेगा अगर रात में रिकवर कर लेता है तब तो कोई दिक्कत नहीं होगी अन्यथा कुछ भी कह पाना असंभव होगा उनकी हालत इतनी भी अच्छी नहीं है कि उन्हें रायपुर शासकीय हॉस्पिटल मेकाहारा ले जाया जा सके क्योंकि रायगढ़ से रायपुर लगभग 5 घंटे का समय लगता है बाई रोड एंबुलेंस से और बीमार व्यक्ति की स्थिति सफर करने लायक नहीं है अगर समय में इलाज ईश्वर राठिया का नहीं हो पाता तो आज वह व्यक्ति शायद ही इस दुनिया में आज जिंदा रह पाता अभी वर्तमान में ऑक्सीजन और बॉटल लगा हुआ है और अभी वर्तमान में स्वस्थ है हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द स्वस्थ सुंदर होकर ईश्वर राठिया अपना गांव घर फरकानारा खरसिया पहुंचे धन्यवाद