*SECL से पीड़ित, भूविस्थापित किसानों में रोजगार, पुनर्वास एवं जमीन वापसी की माँगो को लेकर कोल इण्डिया के मेगा प्रोजेक्ट SECL गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय का महाघेराव एवं खदान बंद दिनांक 16 दिसम्बर 2025 को सफल बनायें मे क्षेत्र वासियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है*
कोरबा,
भूविस्थापितों के संघर्ष को मजबूत करें, अपने अधिकार की रक्षा करें प्रमुख मागे :-
1 जिन लोगों का मुआवजा वितरण नहीं हुआ है उन्हें मकान व अन्य परिसंपत्तियों का मुआवजा केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के नए रेट के अनुसार दिया जाए ।
2 नया पुराना मकान के नाम पर 40% व 60% की कटौती जो असंवैधानिक है अतः पूर्ण मुआवजा भुगतान किया जाए।
3 प्रत्येक छोटे बड़े सभी खातेदारों को हाई कोर्ट के आदेशानुसार (स्थाई नौकरी) रोजगार दो।
45 5 आउटसोर्सिंग कंपनियों में क्षेत्रीय ग्रामीण बेरोजगारों को 100% भर्ती करना होगा। बसावट ग्राम में काबिज भू-विस्थापित परिवारों को काबिज भूमि का पट्टा दो ।
6 बसावट के एवज में बढ़ा हुआ एकमुश्त राशि 10 लाख एवं 15 लाख को पोड़ी, बाहनपाठ, रलिया, आमगांव, भठोरा को जल्द दिया जाए।
7 रलिया, भिलाई बाजार, नराईबोध, मनगांव, भठोरा के मकान एवं अन्य परिसंपत्तियों के मुआवजा विसंगतियों को सही कर मुआवजा प्रदान करें।
8 खदान से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष प्रभावित सभी गांव में पेयजल की विकट समस्या है पेयजल आपूर्ति टैंकर एवं अन्य साधनों से किया जाए।
9 विस्थापन से पहले गाँव को सर्व सुविधा युक्त पुनर्वास (बसावट) उपलब्ध करायी जाये ।
जीना हो तो लड़ना सीखो, लडते-लड़ते जीना सीखों
छत्तीसगढ़ किसान सभा भूविस्थापित रोजगार एकता संघ






