HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*छत्तीसगढ़ के कोयलांचल क्षेत्र हरदीबाजार में एक बार फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की दबिश से भू माफिया एवं फर्जी मुआवजा राशि माफिया में हड़कंप मचा हुआ है, यह कार्रवाई एसईसीएल दीपिका ओपन परियोजना से जुड़ा हुआ है बहुचर्चित मलगांव मे 18 करोड रुपए के लगभग फर्जी ढंग से मुआवजा राशि हासिल किया गया था श्यामू जायसवाल हरदी बाजार निवासी उसी मुआवजा राशि घोटाले के सिलसिले में की जा रही है CBI की इस कार्रवाई के बाद फर्जी तरीके से मुआवजा लेने वाले सरकारी कर्मचारियों जिसमें कटघोरा के तत्कालीन एसडीएम तहसीलदार, आर आई, पटवारी, एसडीम ऑफिस में पदस्थ बाबू गोविल और संबंधित लोगों में खलबली मची हुई है*

छत्तीसगढ़ के कोयलांचल क्षेत्र हरदीबाजार में एक बार फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की दबिश से भू माफिया एवं फर्जी मुआवजा राशि माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) दीपिका ओपन परियोजना से जुड़ा हुआ है बहुचर्चित मलगांव मे 18 करोड रुपए के लगभग फर्जी ढंग से मुआवजा राशि हासिल किया गया था श्यामू जायसवाल पिता स्वर्गीय परमात्मा जायसवाल हरदी बाजार निवासी उसी मुआवजा राशि घोटाले के सिलसिले में की जा रही है। CBI की इस कार्रवाई के बाद फर्जी तरीके से मुआवजा लेने वाले सरकारी कर्मचारियों जिसमें कटघोरा के तत्कालीन एसडीएम तहसीलदार, आर आई, पटवारी, एसडीम ऑफिस में पदस्थ बाबू गोविल और संबंधित लोगों में खलबली मची हुई है। ठंडी के समय गर्मी का एहसास होने लगा है इन सभी फर्जी ढंग से मुआवजा राशि अहरण करने में मदद और लेने वाले सभी लोगों की चल अचल, संपत्ति को केंद्रीय जांच इन्वेंशन ब्यूरो को जप्त करना चाहिए जिससे भविष्य में इस प्रकार की कोई पुर्नवृत्ति इस क्षेत्र में ना हो सके। और फर्जी तरीके से मुआवजा राशि आहरण करने वालों में दहशत बना रहना चाहिए।

गुरुवार सुबह CBI की टीम हरदीबाजार थाना क्षेत्र में पहुंची और कई स्थानों पर दबिश देकर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की हमारे विशेष सूत्रों के अनुसार, SECL दीपिका क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास के नाम पर मुआवजा प्रकरणों को गलत तरीके से तैयार कर सरकारी राशि की निकासी किए जाने की शिकायत लंबे समय से सामने आ रही थी। इसी शिकायत के आधार पर CBI पिछले करीब एक वर्ष से इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जांच के दौरान यह आशंका जताई जा रही है कि कुछ अधिकारियों, कर्मचारियों और बिचौलियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर मुआवजे की राशि हड़पी गई। CBI की मौजूदा कार्रवाई को इसी कड़ी का अहम हिस्सा माना जा रहा है। टीम ने कई अहम कागजात खंगाले हैं और संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

CBI की दबिश के बाद पूरे कोयलांचल क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है अवैध तरीके से मुआवजे की रकम हासिल करने वालों में डर और चिंता साफ देखी जा रही है। जांच एजेंसी की कार्रवाई अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

*आगे भी इस समाचार में हमारी पैनी  नजर बनी रहेगी  समय-समय पर हम इस समाचार को प्रमुखता के साथ आम लोगों के बीच प्रकाशित करते रहे हैं और मेरे द्वारा भी इस फर्जी मुआवजा राशि एसईसीएल दीपिका ग्राम मालगांव के संबंध में रायपुर प्रेस क्लब के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैंने प्रमुखता के साथ पत्रकारों के बीच उठाया मामला को उठाया था की सीबीआई द्वारा इस मामले को लीपा पोती कर दबाने में लगी हुई है आरोपी श्यामू जायसवाल से सेटिंग करके लंबे समय बीत जाने के बाद भी उनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और इसकी लिखित शिकायत भी मेरे द्वारा छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की गई थी विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से भी शिकायत की गई थी जिसकी मूल प्रति मेरे पास है इस विषय में अगर आरोपी को सीबीआई बचाने का प्रयास करती है तो इसकी शिकायत देश के महामही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री,और सीबीआई मुख्यालय नई दिल्ली भारत सरकार से की जाएगी*

उस समय के तत्कालीन हिटलर और भ्रष्टाचारी कोरबा कलेक्टर अजीत कुमार बसंत के समय फर्जी ढंग से मुआवजा राशि वितरण का मामला उजागर हुआ था इसलिए सीबीआई को उनको भी आरोपी बनाना चाहिए और उनके खिलाफ भी संवैधानिक करवाई करना चाहिए तभी दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा तभी हमारे क्षेत्र के किसान और भू स्थापितों को सही न्याय मिल सकेगा उस  शुभ दिन की क्षेत्रवासी इंतजार कर रहे हैं क्योंकि तत्कालीन कलेक्टर अजीत कुमार बसंत ने किसान और भू स्थापितों को अपने लगभग 2 वर्ष के कार्यकाल में बहुत अधिक प्रताड़ित किया है किसी भी व्यक्ति का कोई समस्या का समाधान नहीं होता था एसईसीएल, कलिंगा ग्रुप पूंजीपति एवं उद्योगपतियों के दलाल के रूप में काम कर रहे थे धन्यवाद🙏🪷🙏