HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुर

*जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में शून्य प्रगति वाले 20 कर्मचारियों के वेतन आहरण रोकने के दिए निर्देश,जनपद पंचायत पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा में आवास निर्माण कार्यों की हुई गहन समीक्षा,आवास निर्माण में तेजी लाने के सख्त निर्देश*

कोरबा,

जिला पंचायत कोरबा के सीईओ  दिनेश कुमार नाग ने आज जनपद पंचायत पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत संचालित आवास निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कार्यों में लापरवाही एवं शून्य प्रगति पाए जाने पर सीईओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए 20 कर्मचारियों के वेतन आहरण पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए।

सीईओ श्री नाग ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य पात्र ग्रामीण परिवारों को समयबद्ध रूप से पक्का आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी।

समीक्षा में पाया गया कि जनपद पंचायत पाली की 9 तथा पोड़ी उपरोड़ा की 11 पंचायतों में आवास निर्माण की प्रगति शून्य है। इस पर सीईओ ने संबंधित पंचायतों के नोडल अधिकारी, तकनीकी सहायक,सचिव एवं रोजगार सहायकों के वेतन भुगतान रोकने के निर्देश दिए।

सीईओ ने निर्देशित किया कि प्रथम किश्त प्राप्त सभी आवासों को 31 मार्च 2026 तक हर हाल में पूर्ण किया जाए। उन्होंने पीएम जनमन एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की संयुक्त समीक्षा करते हुए कहा कि आवास निर्माण कार्यों में शीघ्र प्रगति लाकर इन्हें समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा कि आगामी समीक्षा बैठक में प्रगति नहीं पाए जाने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत के सीईओ, जिला आवास समन्वयक, आवास नोडल अधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र उपस्थित रहे।