HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*यातायात नियमों का उल्लंघन पर नोटिस आएगा घर ,11 से 17 जनवरी तक चलने वाले सप्ताह के अंतर्गत कोरबा जिला पुलिस के सहयोग से गुरुवार 15 जनवरी को एनटीपीसी टाउनशिप स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जमनीपाली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, विद्यालय परिसर में यातायात पुलिस की टीम द्वारा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं बच्चों को यातायात के नियम बताए गए*

यातायात नियमों का उल्लंघन पर नोटिस आएगा घर

कोरबा  केंद्रीय विद्यालय संगठन के दिशा-निर्देश अनुसार इन दिनों विद्यालयो में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2026 मनाया जा रहा है। 11 से 17 जनवरी तक चलने वाले सप्ताह के अंतर्गत जिला पुलिस के सहयोग से गुरुवार 15 जनवरी को एनटीपीसी टाउनशिप स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जमनीपाली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय परिसर में यातायात पुलिस की टीम द्वारा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं बच्चों को यातायात के नियम बताए गए। यातायात पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर द्वारा विद्यार्थियों से कहा गया कि वे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें जो आपका अच्छा भविष्य तय करेगा। उन्होंने छात्रों को किसी भी तरह के विवाद, लड़ाई-झगड़े, अपराध से दूर रहने को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि एक बार भी आपका नाम एफआईआर में आ गया तो सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। आपका उज्ज्वल भविष्य स्वयं आपके हाथ में है। श्री राठौर ने कहा कि नाबालिग बच्चे वाहन बिल्कुल न चलाएं और अन्य जो लोग भी वाहन चलाते हैं वे यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।
अब चौक-चौराहों पर लगे कैमरों से निगरानी हो रही है जिससे गलती होने पर नोटिस काट कर उनके घर पहुंच जाएगा। चौराहे से गुजरते वक्त रेड लाइट का भी पालन करने की अपील श्री राठौर ने करते हुए जम्प न करने का सुझाव दिया। वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस.के. साहू सहित अन्य शिक्षक और 450 विद्यार्थी उपस्थित रहे। यातायात डीएसपी डी.के. सिंह, निरीक्षक तेज कुमार यादव, उपनिरीक्षक आरएन रात्रे, एएसआई मनोज राठौर, ईश्वर लहरे, हेड कांस्टेबल लीलाधर चंद्र, कांस्टेबल अरुण भटपहरे, खेम साहू, संतोष सिंह ने इस शिविर में अपनी अहम भूमिका निभाई।