*पाली महोत्सव की तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न*
कोरबा,
जिले के प्रसिद्ध धार्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र पाली में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय ’पाली महोत्सव-2026’ की पूर्व तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई।
कलेक्टर ने बताया कि आयोजन को गरिमामय बनाने के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को मंच प्रबंधन, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था और बेरीकेडिंग जैसी आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सभी व्यवस्थाएं समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है। महोत्सव के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाली महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय, राज्य एवं स्थानीय स्तर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। इसके लिए कलाकारों से रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है तथा शीघ्र ही चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष भी साइकिल मैराथन आयोजित होगी। बच्चों के लिए गेमिंग जोन, एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों की तैयारी के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा किया गया। साथ ही महोत्सव में रेस्टोरेंट एवं व्यावसायिक स्टॉल लगाने के इच्छुक लोगों से संपर्क करने की बात कही।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आयोजन को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने स्थानीय लोक कलाकारों को अधिक अवसर देने, पाली के शिव मंदिर परिसर को दीपों से सजाने, दीपोत्सव आयोजन, पाली मेले के दौरान कृषि मेले के आयोजन तथा महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्स व बैनर लगाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर कटघोरा ओंकार यादव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीकांत कसेर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।






