HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं विशेष गहन पुनरीक्षण,एस.आई.आर. जागरूकता अभियान में शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान का दिया मजबूत संदेश*

कोरबा,

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ0ग0 रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण एस.आई.आर. के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कड़ी में 22 जनवरी को शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा की स्वीप एवं एन.एस.एस. टीम की छात्राओं ने बुधवारी बाजार, जे.पी. कॉलोनी, एस.ई.सी.एल. कॉलोनी, काशीनगर, निहारिका क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान का मजबूत संदेश दिया।
शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के स्वीप टीम के युवा छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण एस.आई.आर. एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा निष्पक्ष निर्वाचन पर आधारित नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी कोरबा सतीश प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर महाविद्यालयीन छात्राओं का उत्साहवर्धन कर मतदाता जागरूकता एवं एस.आई.आर. जागरूकता के कार्यों में योगदान देने की सराहना की। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को जिले में संचालित किये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण एस.आई.आर. के तहत विशेष गहन पुनरीक्षण एस.आई.आर. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाने की विस्तार से जानकारी दी।
नोडल अधिकारी श्री सिंह ने उपस्थित लोगों से अनिवार्य रूप से अपने मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ. से संपर्क कर अपने नाम का परीक्षण करने एवं किसी प्रकार की त्रुटि सुधार करने के लिए दावा-आपत्ति करने के लिए प्रेरित किये।

कार्यक्रम में सतीश प्रकाश सिंह सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी कोरबा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में 25 जनवरी को आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन की जानकारी देते हुए मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व बताया तथा 16वां छटक् का थीम ‘‘मेरा भारत मेरा वोट’’ (माई इंडिया माई वोट) तथा टैगलाईन इंडियन सिटिजन एट दी हीट आफ इंडियन डेमोक्रेसी के संबंध में अवगत कराया।

कार्यक्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय मिनीमाता कॉलेज के स्वीप नोडल प्रोफेसर डॉ. विनोद साहू, सहायक प्राध्यापकगण-कल्याणी धु्रव, वर्षा तंवर, मोनिका मिंज, अनिमा तिर्की, अभय राम महिलांगे, डा. उषा लहरे, डॉ. श्वेता पाठक, डॉ. विनय मिश्रा, मंजू पटेल, रेनुका चंद्रा, शिव द्विवेदी, स्वीप कैम्पस एम्बेसडर रीना सूर्यवंशी, गुनगुन श्रीवास, सीतारा, मनीशा, करिश्मा, पुष्पांजली, गीतानिया, शैली, कीर्ति, अंजू, नम्रता, कामिनी, अंशु, पौयिता, हीना, चांदनी, नैना सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।