HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*जल संसाधन विभाग माइनर कोरबा के प्रभारी कार्यपालन अभियंता नयन चौधरी के द्वारा ठेकेदार को खुला संरक्षण भ्रष्टाचार करने के लिए खुला छोड़ दिया गया है ठेकेदार ड़ी.ए. इंटरप्राइजेज कोरबा दूसरा ठेकेदार महामाया कंट्रक्शन कंपनी पाथा जलाशय,छुरी जलाशय का मामला है, कलेक्टर कुणाल दुदावत कलेक्टर सभागृह की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोई भी अधिकारी एवं ठेकेदार निर्माण कार्य में लापरवाही बरतेंगे उस पर कठोरता पूर्वक कार्रवाई की जाएगी*

कोरबा,

जल संसाधन विभाग माइनर कोरबा के प्रभारी कार्यपालन अभियंता नयन चौधरी के द्वारा ठेकेदार को खुला संरक्षण भ्रष्टाचार करने के लिए खुला छोड़ दिया गया है ठेकेदार ड़ी.ए. इंटरप्राइजेज कोरबा दूसरा ठेकेदार महामाया कंट्रक्शन कंपनी पाथा जलाशय अजगर बहार से होते हुए मां कोसगई मंदिर के सामने से बांगो बांध मार्ग पर यह निर्माण कार्य किया जा रहा है इसमें जल संसाधन विभाग माइनर कोरबा के द्वारा वेस्ट वियर, डाउन, स्ट्रीमर, फ्लोर, मे तीन स्टेप का कंक्रीट ठेकेदार को डालना था शासन के नियम अनुसार लेकिन ठेकेदार द्वारा एक ही बेस कंक्रीट का कार्य किया जा रहा है 30 मीटर आरसीसी करना था वहां 35 मीटर आरसीसी किया जा रहा है निर्माण कार्य स्थल में विभाग के शासकीय कर्मचारी टाइम कीपर
,सब इंजीनियर, एसडीओ, निर्माण कार्य स्थल में उपस्थित होकर शासन के गाइडलाइन के अनुसार गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य करने की जवाब देही होती है लेकिन उनके द्वारा विपरीत कार्य किया जा रहा है ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए इसमें शासन द्वारा लगभग 4 करोड़ 50 लख रुपए की राशि स्वीकृत किया गया है।
कंक्रीट में एक फिट बेस्ट होना चाहिए स्पेसिंग एक फिट होना चाहिए जो की 14 फिट से ज्यादा किया जा रहा है राज्य शासन के नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है

2.छुरी जलाशय में आरसीसी चैनल निर्माण बाबत उसमें एक फिट बेस कंक्रीट डालना है कहीं डाला जा रहा है कहीं नहीं डाला जा रहा है लोहे का जो स्पेसिंग 30 मीटर 1 फीट में बांधना चाहिए उसे सवा फीट 35 मीटर में बांधा जा रहा है सुलुस गेट पहले से निर्मित है उसको सामने से नया सीमेंट का प्लास्टर करके अपडेट किया गया है उसे भी फर्जी तरीके से बिल निकालना की पूरी तैयारी की जा रही है शासन स्तर पर इस निर्माण कार्य के लिए लगभग 2 करोड़ 50 लख रुपए की राशि स्वीकृत किया गया है वही यह छुरी जलाशय लगभग 3 वर्ष से बनकर तैयार है कुछ अधूरे कार्य जो बच गए थे उसी का काम वर्तमान में किया जा रहा है पूर्व में इस ठेकेदार द्वारा करू महुआ जलाशय निर्माण कार्य के दौरान इनकी सभी मशीनों को कोरबा के फॉरेस्ट विभाग ने जप्त किया था मिट्टी, गिट्टी, रेट, एवं बिना अनुमति के फॉरेस्ट क्षेत्र में काम करने को लेकर एवं चोरी करने के मामले को लेकर इस ठेकेदार के द्वारा जितने भी निर्माण कार्य किया गया है उन सभी निर्माण कार्यों में खुलकर भ्रष्टाचार किया गया है इसके लिए एक टीम का गठन कर जांच करने की आवश्यकता है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और भ्रष्टाचार में अंकुश लगाया जा सके और ऐसे भ्रष्टाचार गुणवत्ताहीन काम करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की आवश्यकता है। जैसा कि कलेक्टर सभागृह में बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिया गया था कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और अगर कोई निर्माण कार्य में लापरवाही बरता है। उस अधिकारी एवं ठेकेदार के खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी। केंद्रे की मोदी सरकार राज्य की साय सरकार बोलती है कि छत्तीसगढ़ राज्य में जीरो टॉयलेट्स की नीति अपनाया जा रहा है तो क्या कोरबा जिले के जल संसाधन विभाग माइनर में यह नीति नहीं अपनाई जा रही है आपको मालूम होगा कि वर्तमान में जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास है उन्हीं के विभाग में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार किया जा रहा है।