HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*कलेक्टर साहब से मां सर्वमंगला से कुसमुंडा, इमली छापर, मार्ग की दुर्दशा को लेकर क्षेत्रवासी हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं कि आप तत्काल संज्ञान ले*

कलेक्टर साहब सड़क का मरम्मत करा दे जिससे आने जाने वाले राहगीरों को आसानी हो सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो चुकी है और वर्षा ऋतु का पानी उन गड्ढों में भर जाने के कारण कुछ नजर नहीं आता है

इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियां उस गड्ढे में समा जा रहे है इस मामले को लेकर 11,7, 2022 को कलेक्टर संजीव झा से मोबाइल फोन में बात हुआ था उन्होंने भरोसा दिलाया था कि मैं ठेकेदार से बात करता हूं और जितने भी गड्ढे सड़क में हैं उसको तत्काल भरने निर्देश दिया जाएगा इसके लिए हम पूरा प्रयास करेंगे जिससे आने जाने वाले राहगीरों को शुगम रास्ता मिल सके उस वक्त सारे अधिकारी कर्मचारी अपनी महंगाई भत्ता को लेकर आंदोलन कर रहे थे उसका भी हवाला कलेक्टर श्री संजीव झा के द्वारा दिया गया था आपको बता दें कि मां सर्वमंगला से बरमपुर शराब भट्टी तक कंक्रीट सड़क का एक तरफ निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है बरहमपुर से कुसमुंडा वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पहले की हालत काफी खराब है और उसके आगे इमली छापर चौक तक सड़क की हालत खराब है कुसमुंडा पुल से वैशाली नगर बस्ती के पहले तक एक और सड़क का निर्माण कार्य हो चुका है बीच-बीच में छोड़कर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अभी वर्तमान में भारी वर्षा होने के कारण निर्माण कार्य में ठेकेदार को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है लेकिन जो गड्ढे बड़े-बड़े गड्ढे सड़क में तब्दील हो गए हैं उसे जीएसबी गिट्टी भरकर समतलीकरण तो किया जा सकता है सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि आप किसी भी गड्ढे से बचके नहीं निकाल सकते वही नजर हटी और दुर्घटना घटी यही स्थिति वर्तमान में वहां निर्मित है साथ ही नहर के ऊपर तो इतने बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें पूरा पानी भरा पड़ा रहता है उसके निकासी की कोई व्यवस्था भी ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है जिससे पुल में खतरा भविष्य में उत्पन्न हो सकता है कुछ भी नजर नहीं आता है वाहन चालकों को वहीं सड़क पर रोज गाड़ियां रोड में फंस रही है गाड़ियों के अस्थि पंजर ढीले हो जा रहे हैं इंसान के भी जो एंबुलेंस वाहन मरीजों को लेकर कोरबा जिला चिकित्सालय या अन्य हॉस्पिटल लाते ले जाते हैं उनको तो ऐसा लगता है कि हॉस्पिटल पहुंचेंगे कि नहीं खास करके डिलीवरी केस में बहुत रिक्स भरा रहता है जब घर से व्यक्ति निकलता है तो घरवाले सोचते हैं कि सही सलामत वापिस आएंगे या नहीं काफी लोग सड़क की दुर्घटना होने से अपना हड्डी तोड़वा कर अपाहिज हो चुके हैं इस सड़क मार्ग में चलने वाले गाड़ियां कि समान टूट रहे हैं मोटरसाइकिल और साइकिल और पैदल चलने वाले आम नागरिकों की हालत तो बस से बदतर हो चुकी है आपको ज्ञात होगा कोरबा के लोकप्रिय राजस्व मंत्री इस मार्ग का कभी निरीक्षण करने के लिए नहीं गए और ना ही इस सड़क मार्ग को लेकर कोई बयान देते हैं और ना ही कोई प्रेस विज्ञप्ति रिलीज करते हैं क्योंकि उन्हीं का यह सड़क का काम है ऐसा सूत्र बताते हैं इतने बड़े मंत्री होने के बाद भी कोरबा शहर का सबसे अधिक जनसंख्या में रहने वाले आम नागरिक नदी के उस तरफ निवास करते हैं और उनको उनके परिवार और स्कूल के पढ़ने वाले बच्चों को रोज उसी मार्ग से आना जाना पड़ता है घंटो तक मार्ग मे फसना पड़ता है समय पर बच्चे स्कूल भी नहीं पहुंच पाते हैं मंत्री जी को भी इस विषय की जानकारी नहीं होगी ऐसा नहीं है लेकिन मंत्री जी को ध्यान देना चाहिए मुंह में दही जमा कर बैठे रहने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसी क्षेत्र की जनता ने आपको विधायक चुना है अपना अमूल्य वोट देकर और इसके बाद आप छत्तीसगढ़ शासन के लोकप्रिय मंत्री बने हैं अपने दायित्वों का पूरी इमानदारी और निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की आवश्यकता है जिससे आप दोबारा चुन सकें और कोरबा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर सकें कोरबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही मां सर्वमंगला बरमपुर कुसमुंडा ईमलीछापर छुराकछार बलगीखार बाकी मोगरा सहित अनेकों बस्ती कस्बा आता है और विकास की लंबी लंबी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं ऐसा ही विकास हो रहा है जिसे कोरबा की जनता नजरअंदाज नहीं कर सकती है वैसे भी छत्तीसगढ़ सरकार के पास मात्र 13-14 महीने ही शेष रह गए हैं विधानसभा का चुनाव को लेकर जिले में ऐसे बहुत से ज्वलंत मुद्दे हैं जो साडे 3 साल की शासनकाल में समाधान नहीं हो पाया है इन ज्वलनशील मुद्दों को मंत्री महोदय को विशेष कर ध्यान देने की आवश्यकता है आपको बता दें कि जिले में तीन मुख्य सड़क मार्ग का निर्माण कार्य वर्तमान में चल रहा है जिस कंक्रीट सड़क का निर्माण कार्य करने के लिए भारी भरकम राशि एसईसीएल के द्वारा 200 करोड़ रुपए सीएसआर मत के माध्यम से दिया गया है जिसका कोरबा में लोक निर्माण विभाग एजेंसी के रूप में इस सड़क के निर्माण कार्य को कराने के लिए अधिकृत है जिसका बंदरबांट करने में अधिकारी नेता मंत्री लगे हुए हैं इस सड़क को लेकर पहले भी तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बीच में तकरार कितना बढ़ चुका था कि एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे और ना ही बात करते थे 2 मार्च को मंत्री महोदय ने कलेक्टर रानू साहू के खिलाफ में जोरदार हमला करते हुए उन्हें भ्रष्टाचार में डूबी हुई कलेक्टर तक कह दिया था वही सूत्र बताते हैं कि यह पूरा मामला तीन परसेंट कमीशन का लेनदेन का था जिस पर मंत्री जी नाराज हो गए थे और तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा सड़क निर्माण कार्य की राशि रोक दी थी और 1 अप्रैल को और दुबारा 28 अप्रैल को निर्माणाधीन सड़क मार्ग का भ्रमण कर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता अशोक वर्मा और ठेकेदार को जमकर क्लास ली थी और बंद काम को तुरंत करने का निर्देश दिया गया था कलेक्टर रानू साहू द्वारा 40 करोड़ की राशि पहली किस्त में जारी की गई थी इसके बाद 27 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई मंत्री के नाराजगी के बाद तब सड़क का निर्माण कार्य पुनःआरंभ हो पाया अन्यथा महीनों से काम बंद पढ़ा हुआ था गर्मी का पिक टाइम था उसी समय काम बंद था जिससे आज समस्याओं से आम नागरिकों को जूझना पड़ रहा है अधिकारियों को और नेताओं को विकास कार्य से कोई लेना देना नहीं होता है उनको सिर्फ अपने कमीशन समय में मिल जाए इसकी हुए अधिक चिंता करते हैं अन्यथा आज हमारा कोरबा जिला कहीं और होता चारों तरफ बड़ी-बड़ी सड़कें हर प्रकार की सुविधाएं जिले में होती लेकिन एक कहावत है ,,दिया तले अंधेरा,,, यही कहावत आज कोरबा जिले में चरितार्थ होते नजर आ रहा है पहला सड़क रतिया तीठीया पारा रेकी हरदी बाजार बम्हनीकोना मुड़ापार से होते हुए तरदा करतला ब्लॉक भारतमाला प्रोजेक्ट सड़क मार्ग में जुड़ेगा जिसकी लंबाई 13 किलोमीटर की है। दूसरा मार्ग मां सर्वमंगला से कोल वाशरी से होते हुए तरदा लंबाई 9 किलोमीटर है और मां सर्वमंगला से बरमपुर वैशाली नगर कुसमुंडा इमली छापर 5 किलोमीटर की दूरी है लेकिन वर्तमान में सबसे अधिक परेशान इस 5 किलोमीटर की सड़क से है जो कुसमुंडा गेवरा दीपका पाली मार्ग को जोड़ने का मुख्य मार्ग में से एक बाकी मोगरा छुरा कछार भैरव ताल से होते हुए आप एनटीपीसी या कटघोरा जा सकते हैं वही कुसमुंडा इमली छापर से होते हुए आप गेवरा बस्ती नरई बोध भिलाई बाजार रलिया होते हुए हरदी बाजार जाने का एक मुख्य मार्ग में से हैं और इसके अलावा और कोई मार्ग इस क्षेत्र को जोड़ने के लिए नहीं है जिससे क्षेत्रवासी काफी परेशान है अगर गड्ढों में जीएसबी गिट्टी को डाला जाए जिससे सड़क में आने जाने में आम नागरिकों को असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए जिले में बैठे कलेक्टर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को ध्यान देने की आवश्यकता है जो ठेकेदार को प्रेशराइज कर गड्ढों को भरा जा सके इस मामले को लेकर मैं हमेशा से निरंतर समाचार लिखता रहा हूं और आगे भी लिखता रहूंगा सड़क की गुणवत्ता और कमीशन खोरी अधिकारी और ठेकेदार मिलकर कर रहे हैं उसे भी भविष्य में उजागर मेरे द्वारा किया जाएगा वही आपको ज्ञात होगा कोरबा जिला में सबसे अधिक जिला खनिज न्याय मद की राशि कुसमुंडा दीपका गेवरा इन्हीं खदानों से आता है और इसी क्षेत्र में सबसे अधिक दुर्गति है सड़कों को लेकर आप कुसमुंडा गेवरा बस्ती धरमपुर नराईबोध भिलाई बाजार रेलिया हरदी बाजार मार्ग की हालत बद से बदतर है यह सड़क का निर्माण कार्य 2011-12 में हुआ था तब से कभी इसमें किसी प्रकार की कोई रिपेयरिंग कार्य एसईसीएल दीपका के द्वारा नहीं किया गया हां कागजों में जरूर किया गया होगा अगर फील्ड में किया जाता तो आज लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पुरुषोत्तम कंवर इसी मार्ग से आते जाते हैं क्या उनको नजर नहीं आता है इस सड़क मार्ग की दुर्दशा कितनी खराब हो चुकी है वही हरदी बाजार से सार ईसिंगार दीपका मार्ग की हालत भी बहुत ही जर्जर और खराब हो चुका है धन्यवाद