HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव बहुत धूमधाम से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय ने मनाया धूमधाम से*

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव बहुत धूमधाम से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय ने मनाया

कोरबा । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय शाखा विश्व सद्भावाना भवन टी. पी. नगर में मनाया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए बाल श्री कृष्ण की झॉकी का दर्शन किया एवं उन्हे झुलने में झुलाया गया। साथ ही बाल श्री कृष्ण बनो कार्यक्रम का आयोजन भी किया। जिसमें अनेक प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। सबने मनभावक, मनमोहक प्रस्तुति दी व नृत्य, भाषण कर अपनी प्रतिभा दिखाई। विजेता रहे लव पिंजानी, ऋषि वाधवानी, तुलजा मराबी व अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि यहाँ झॉकी में शेर और गाय एक घाट में पानी पीते हुए दिखाया गया है। यह हमें मानवता व भाईचारे का संदेश देता है, सभी नगरवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई दिए । सेवाकेंद्र सहप्रभारी ब्रह्माकुमारी बिन्दु दीदी ने कहा कि जब ऐसे आयोजनों में बच्चे भाग लेते है तो अवश्य ही उनमें नैतिकता व दिव्यता का सर्वांगीण विकास बाल्य काल से होना आरंभ हो जाता है और कालिया नाग का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार श्री कृष्ण जी विषैले नाग पर चढ़ कर नृत्य करते है वास्तव में ये पाँच विकारों रूपी नाग है, जो मानव मन में बसा हुआ है यदि उसे परमात्म शक्ति से स्वपरिर्वन करे तो अवश्य एक परमपिता परमात्मा के संतान होने के नाते हमारे अंदर भी श्री कृष्ण के समान कुछ सदगुण आ ही जाएगे। इस सभा में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, सभी लोगो ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया व भाव विभोर हुए।