HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

विद्यार्थियों को सता रही अर्धवार्षिक परीक्षा की चिंता,शिक्षकों की हड़ताल से अध्यापन कार्य प्रभावित

कोरबा। सरकारी कर्मचारी 34फीसदी महंगाई भत्ता और बढ़ी हुई दर पर आवास भत्ता देने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं । सरकारी स्कूलों में भी इसका असर पड़ा है। शिक्षकों के हड़ताल में शामिल होने से पठन-पाठन नहीं हो रहा है और विद्यार्थी परेशान हैं। अगले महीने से होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा की चिंता विद्यार्थियों को सता रही है।

प्रदेश के 50 से ज्यादा कर्मचारी संगठनों के द्वारा दो मांगो को लेकर हड़ताल की जा रही है । 5 दिन बाद भी इस बारे में सरकार से कोई बातचीत नहीं हो सकी है इसलिए अलग-अलग पैतरे आजमाने में कर्मचारी संगठन लगे हुए हैं। इन सबके बीच शिक्षकों के हड़ताल पर होने से सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था बाधित हो गई है। स्कूलों में गिनती के विद्यार्थी पहुंच रहे हैं। छात्र बताते हैं कि उन्हें पढऩा तो है लेकिन शिक्षक नहीं है। ऐसे में पढ़ाई पिछड़ रही है और आगे आने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा का डर सता रहा है। विद्यार्थी चाहते हैं कि उनकी पढ़ाई पटरी पर लौटना चाहिए । छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव वर्ष 2023 में होना है। इसे लेकर बहुत ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। इसलिए हर कर्मचारी संगठन चाह रहा है कि अधिकतम मांगों को जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए। जिन मुद्दों को लेकर कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं उस पर कब तक निर्णय होता है यह सरकार के विवेक पर निर्भर करेगा। जिले के स्कूलों में हड़ताल के कारण विरानी छाई रहती है। शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचते है। वैसे भी कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी दिनों तक प्रभावित रही थी। जैसे तैसे व्यवस्था पटरी पर आने लगी थी तो शिक्षकों की हड़ताल ने एक बार फिर बच्चों की पढ़ाई लिखाई में व्यवधान उत्पन्न कर दिया है।