HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*कोरबा दीपका में 5 सितंबर 2022 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से दीपका क्षेत्र के मुख्य मार्ग *गौरवपथ* को भारी वाहन से मुक्त कराने हेतु महाबंद का आंदोलन रखा गया है*

*प्रेस विज्ञप्ति*
*जय जोहार,जय छत्तीसगढ़*

दीपका गौरव पथ का निर्माण कार्य भाजपा के सरकार में दीपका नगर परिषद के पहला अध्यक्ष स्वर्गीय बुगल दुबे के कार्यकाल में हुआ था जब से गौरव पथ निर्माण हुआ है तब से उसमें भारी वाहनों से कोल परिवहन निरंतर वर्षों से किया जा रहा है जिससे वहां रह रहे स्थानी रहवासियों का जीना दूभर हो गया है कई बार वहां की महिलाओं ने रोड में आकर चक्का जाम भी किया था मगर किसी प्रकार की समस्या का स्थाई समाधान आज तक नहीं निकाला गया वही ट्रकों से उड़ने वाली धूल के गुब्बारे डस्ट उनके रहवासी क्षेत्रों में उड़ कर जाता है जिससे वहां का पर्यावरण पूरी तरीके से दूषित हो चुका है साथी वहां रह रहे लोगों को दमा,खांसी, चर्म,रोग बाल झड़ना जैसे असाध्य रोगों का सामना करना पड़ रहा है

इसके लिए तत्काल शासन प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है इस मार्ग का निर्माण कार्य आम नागरिकों के आने-जाने के लिए किया गया था मगर जब से गौरव पथ का निर्माण हुआ है तब से कोल परिवहन ही किया जा रहा है वह भी रात और दिन 24 घंटे शहर के बीचोबीच यह मानव अधिकार का खुला उल्लंघन है इंसान की जान की कीमत कुछ भी नहीं है
वही इस मार्ग में कई बार घटना दुर्घटना होती रहती हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है वहीं आसपास के रहने वाले गांव के लोग दीपका थाना चौक से होकर ही गुजरते हैं उन्हें भी अपनी जान हथेली में लेकर उसी स्थान से आना और जाना पड़ता है।

अगर इस गौरव पथ को आम नागरिकों के लिए खोला जाए और इसकी वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में दीपका जूनाडीह शहर के बाहर से परिवर्तित मार्ग बनाकर कोल परिवहन किया जाए तो आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी कुछ दलाल नुमा यूनियन के नेता कुछ राष्ट्रीय पार्टी के नेता इस कंपनी के पक्ष में हमेशा से सक्रिय रहते हैं जिन्हें दीपका वासी भली-भांति अवगत हैं ।

कोरबा:- कोरबा दीपका में 5 सितंबर 2022 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से दीपका क्षेत्र के मुख्य मार्ग *गौरवपथ* को भारी वाहन से मुक्त कराने हेतु महाबंद का आंदोलन रखा गया है,जिस संबंध में कोरबा के सभी खंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक का दौर चल रहा है,इस कड़ी में कुसमुंडा और दीपका में बैठक रखा गया,और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश देते हुए तैयारी बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी,जिला अध्यक्ष कोरबा अतुलदास महंत,जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सोनी,सह संयोजक उमा गोपाल,दीपका खंड अध्यक्ष सुरेश पटेल,व महिला क्रान्ति सेना से अध्यक्ष विमला ध्रुव,मनोरमा दिवाकर,तारा बाई कश्यक,ज्योतिप्रभा महंत,चंदन साहू के साथ सक्रिय सेनानी खेम साहू,संतोष शुक्ला, हरि चौहान,सुरेश महिलांगे,भरत पटेल, सेत मसीह,व अन्य उपस्थित थे,सभी एक मत होके कार्यक्रम को सफल बनाने प्रण लिया गया,ताकि इस कार्यक्रम से दीपका व आसपास काम जनताओं को सड़क का लाभ मिल सके,
साथ ही दीपका के आसपास जनताओं से अपील है इस कार्यक्रम में अवश्य सामिल होने हेतु आह्वान किया गया।

*छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना*
जिला कोरबा
संपर्क :- 9302296132,9098888700