HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ कांग्रेस नेत्री ने खोला मोर्चा कलेक्टर को पत्र लिखकर की शिकायत*

रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ कांग्रेस नेत्री ने खोला मोर्चा

कलेक्टर

को पत्र लिखकर की शिकायत

स्वदेश / कोरबा। जिला खनिज एवं अन्य संसाधनों से भरा पड़ा है। जिसके चलते सरकार को इससे बहुत ज्यादा राजस्व प्राप्त होता है। परंतु खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के कारण जिले के बालको समेत विभिन्न क्षेत्रों में माफिया सक्रिय होकर नदियों का सीना चीर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहे हैं। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उक्त आरोप युवा कांग्रेस नेत्री रूबी तिवारी ने लगाते हुए इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखा है. रूबी तिवारी का कहना है कि रेत माफिया रात के अंधेरे में नहीं वरन अब दिन के उजाले में भी क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होते हुए रेत का अवैध परिवहन करते साफ नजर आ रहे हैं. क्षेत्र में मनमाने कीमतों में इसकी खरीदी बिक्री भी धड़ल्ले से की जा रही

है । युवानेत्री ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कलेक्टर संजीव झा को ज्ञापन सौंप कर संबंधित गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई तथा क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग की है।