*छत्तीसगड़ियां ऑलंपिक प्रदेश के मुल संस्कृति,खेल वह परंपराओं का समावेश- श्याम नारायण सोनी*
*छत्तीसगड़ियां ऑलंपिक प्रदेश के मुल संस्कृति,खेल वह परंपराओं का समावेश- श्याम नारायण*
जिले में छत्तीसगढ़ ऑलंपिक को लेकर लोगों मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ,हर पंचायतों, वार्डो में खेल का जो माहौल दिख रहा उससे निश्चित ही शासन के योजना ज़मीन पर दिखाई दे रही है। वही राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी विभिन्न क्लबों मे अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे है,श्याम नारायण सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच गांव-गाँव शहर- शहर अपनी जमीनी हकीकत को बयान कर रही है। श्याम ने कहा कि बच्चों ने अपनी परम्परा का खेल गिली डंडा,बाँटी,कित-कित,जो समाज धीरे धीरे भूलते जा रही थी आज फिर से अपनी खोई हुई मुल संस्कृति, खेल को ये ऑलंपिक के माध्यम से समेट रही है, ताकि छत्तीसगढ़ के आत्मा को बचाया जा सके। श्री सोनी ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से बच्चों के प्रति अपनी मुल भावना का विकास हो रहा है दौरा कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ,पूर्व युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया ,एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, कार्यक्रम मे पार्षद प्रदीप राय उपस्थित थे