HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*साहित्य भवन समिति मे मनाया गया स्थापना दिवस इस अवसर पर पत्रकारों का हुआ सम्मान*

साहित्य भवन समिति स्थापना दिवस पर पत्रकारों का हुआ सम्मान साल गुलदस्ता मोमेंटो भेंट  किया गया

पं. मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन समिति कोरबा द्वारा अपनी समिति के स्थापना दिवस 2 नवंबर 2022 को साहित्य भवन कोरबा में बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कोरबा जिले के विभिन्न समाचार पत्र समूह के ब्यूरो प्रमुख और पत्रकारों को उनकी उत्कृष्ठ, संवेदनशील और जागरूक पत्रकारिकता हेतु सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब के सरंक्षक कमलेश यादव रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ गौरव के ब्यूरो प्रमुख किशोर शर्मा ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रमुख मनोज शर्मा, मितान के ब्यूरो प्रमुख छेदी लाल अग्रवाल, लोकमाया आज तक के ब्यूरो प्रमुख गेंदलाल शुक्ल, सांध्य समीक्षक के ब्यूरो प्रमुख जय प्रकाश टमकोरिया, प्रखर मीडिया के ब्यूरो प्रमुख हरिराम चौरसिया, अमृत संदेश व प्रेष क्लब के कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, अपना अवाम के ब्यूरो प्रमुख कमल दीवान, स्वदेश अखबार के ब्यूरो प्रमुख रमेश राठौर, सृजन सुमन के ब्यूरो प्रमुख निर्मला शर्मा, साधना न्यूज़ के ब्यूरो प्रमुख रेणु जायसवाल, हरिभूमि के क्राइम रिपोर्टर नागेन्द्र श्रीवास, प्रखर मीडिया के मुकेश पांडेय के साथ साहित्य भवन के पूर्व पत्रकार मुकेश चतुर्वेदी का सम्मान किया गया. मंच पर साहित्य भवन के संरक्षक युनुस दानियालपुरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में शिशिर कुमार तिवारी की कृति भाव हिलोर का विमोचन भी किया गया. इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने अपने अपने विचार प्रकट करते हुए साहित्य भवन समिति के साहित्यकारों के प्रति साधुवाद प्रकट किया. स्थापना दिवस के कार्यक्रम में साहित्य भवन के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार चन्द्रा एवं जितेन्द्र वर्मा ने किया. इस दौरान साहित्य भवन के संरक्षक के रूप में कमलेश यादव, सचिव कृष्ण कुमार चन्द्रा, उपाध्यक्ष बलराम राठौर, कोषाध्यक्ष के रूप में जितेन्द्र वर्मा के नाम की घोषणा की गयी. उपस्थित साहित्यकारों में से केवल कृष्ण पाठक, गिरिजा शर्मा, दीप दुर्गवी, जय प्रकाश श्रीवास्तव, इकबाल अंजान, ए.जी.खान खाकी, अंजना सिंह, डा. मंजुला साहू, वीणा मिस्त्री, रामकली कारे, हीरामणी वैष्णव, धरम साहू, डिकेश्वर साहू, किरण सोनी, अनुसूईया श्रीवास, आर. एल.पात्रे, बी.पी.कैवर्त्य सहित उपस्थित कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं का पाठ किया.

कृष्ण कुमार चन्द्रा
सचिव