HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

ग्रामीण के घर घुसा लोमड़ी, किया गया रेस्क्यू

कोरबा। कोरबा वनमंडल में पिछले कई दिन से जंगली जानवर जंगल से भटक कर लगातार रिहायशी क्षेत्र आने लगे हैं। इससे रिहायशी क्षेत्र में लगातार परेशानी बढ़ने लगी है। नया मामला कोरबा वनमंडल के बालको रेंज का है। ग्राम बेलाकछार में रविवार की सुबह एक ग्रामीण के घर में लोमड़ी घुस गया था। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी खबर लगी कि लोमड़ी उसके घर में घुस गया है तो आसपास अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वनमंडल अधिकारी अरविंद पी को दी। लोमड़ी के रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम पहुंची, जहां घंटों मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू किया गया है।