HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

तेरी मेरी कहानी… है बारिशों का पानी…. पलक मुच्छल के गाने सुन खूब झूमे दर्शक

0 पाली महोत्सव के पहले दिन अनुज शर्मा, सहदेव दिर्दो एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध
कोरबा। मेरी आशिकी तुम ही हो… प्रेम रतन धन पायो… जग घुमिया थारे जैसा कोई नहीं… कौन तुझे यूं प्यार करेगा… दिल दिया गल्ला… जैसे सुपरहिट गीतों को बॉलीवुड की स्टार सिंगर पलक मुच्छल की आवाज में सुनकर क्षेत्रवासियों ने पाली महोत्सव के पहले दिन की संध्या का खूब आनंद लिया। पलक मुच्छल की सुरीली आवाज ने दर्शकों के बीच खूब वाहवाही बटोरी। बॉलीवुड मूवी गब्बर इज बैक के हिट गीत तेरी मेरी कहानी… है बारिशों का पानी… गाने को पलक मुच्छल की आवाज में सुनकर दर्शक खूब झूमे।


पलक ने दर्शकों के मनोरंजन में इजाफा करते हुए सबको अपने साथ भी गाने को मजबूर कर दिया। दर्शक खूब जोश और उत्साह के साथ पलक के गानों में अपने सुर मिलाते रहे। पलक की आवाज का जादू इस कदर छाया रहा कि देर रात तक लोगों की कानों पर पलक के गाए गाने गूंजते रहे। इसी प्रकार पाली महोत्सव के पहले दिन छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार अनुज शर्मा के छत्तीसगढ़ी गाना ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। अनुज शर्मा के भक्ति गीत आरुग हे कलसा… ने पाली महोत्सव स्थल को भक्तिमय बना दिया। छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति से संबंधित एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी गीत सुनाकर अनुज शर्मा भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहे। इससे पहले बचपन का प्यार प्रेम सहदेव दिरदो ने भी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।