HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

राजस्व मंत्री ने वार्ड 6 व 21 का दौरा कर निगम के सफाई कार्यों का किया निरीक्षण, देखी शहर की सफाई व्यवस्था

0 वार्डवासियों से भेंट मुलाकात कर जानी उनकी समस्याएं, कहा- जनसमस्याओं का करें त्वरित निराकरण
कोरबा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वार्ड क्रमांक 6 पुरानी बस्ती एवं वार्ड क्रमांक 21 बुधवारी व कांशीनगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर निगम की ओर से संचालित किए जा रहे साफ-सफाई कार्यों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई कार्यों को एक बड़े अभियान के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्डवासियों से भेंट मुलाकात की, उनकी समस्याओं व विकास संबंधी आवश्यकताओं पर चर्चा की तथा समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित पार्षद उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान इतवारी बाजार व्यापारी संघ के सदस्यों ने राजस्व मंत्री से भेंट कर अपनी समस्याओं की जानकारी दी, जिस पर राजस्व मंत्री अग्रवाल ने त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।

नगर पालिक निगम की ओर से विगत एक सप्ताह से निगम क्षेत्र के सभी जोनांतर्गत निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार विशेष सफाई अभियान का संचालन किया जा रहा है। 20 फरवरी से 15 मार्च तक संचालित होने वाले सफाई अभियान के तहत वार्ड एवं बस्तियों में विशेष साफ-सफाई कार्यों के साथ-साथ कीटनाशक दावाओं व मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। सोमवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने महापौर राजकिशोर प्रसाद व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया। मंत्री अग्रवाल वार्ड क्र. 06 इतवारी बाजार पहुंचे तथा सिंधी गुरूद्वारा होते हुए हेमूकालाणी मंदिर चौक तथा वार्ड के विभिन्न मोहल्लों एवं गलियों का भ्रमण कर सफाई कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने इतवारी बाजार में जीर्ण-शीर्ण शौचालय का जीर्णोद्धार व नवनिर्माण कराए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने वार्ड के नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं व विकास संबंधी आवश्यकताओं पर चर्चा की। राजस्व मंत्री अग्रवाल इसी कड़ी में वार्ड क्र. 21 बुधवारी पहुंचे। उन्होंने दशहरा मैदान होकर अंदर बस्ती कांशीनगर व बुधवारी का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई कार्यों का सघन रूप से निरीक्षण किया। नालियों की सतह से सफाई, घांस, बर्म आदि की सफाई, उत्सर्जित कचरे का तुरंत उठाव व परिवहन तथा नालियों आदि में कीटनाशक दवाओं का पर्याप्त रूप से छिड़काव आदि कार्यों के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ ही एमआईसी सदस्य प्रदीप जायसवाल, सुखसागर निर्मलकर, पार्षद धरम निर्मले, एल्डरमैन सनददास दीवान, बच्चूलाल मखवानी, गौरी चौहान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सुनील वर्मा, वरूण गोस्वामी आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
0 निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने घंटाघर ओपन थियेटर स्थित चौपाटी के समीप नगर पालिक निगम की ओर से निर्मित की जा रही सीमेंट कांक्रीट रोड का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, निर्धारित मानक के अनुसार कार्य संपादित कराने तथा समयसीमा में कार्य को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
0 नालियों के जीर्णोद्धार व नवनिर्माण पर फोकस
विशेष स्वच्छता अभियान के निरीक्षण के दौरान राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर नालियां टूटी-फूटी हुई हैं, उनका प्राथमिकता के साथ जीर्णोद्धार कराया जाए तथा जहां नए नाली के निर्माण की आवश्यकता है, वहां पर नई नालियां बनाई जाए। उन्होंने कहा कि ओपन नालियों को ढंकने की कार्रवाई भी कराएं तथा आवश्यकतानुसार स्लैब आदि के माध्यम से नालियों को ढंके, नालियों की लगातार सफाई कराएं ताकि पानी व कचरे के जमाव की स्थिति न बने तथा पानी की निकासी निर्बाध रूप से होती रहे।