HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

अवैध प्रतिबंधित 480 नशीली कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार

कोरबा। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में पुलिस ने नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है।
सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि एक युवक मिशन रोड चर्च के पास एक बैग में अवैध नशीली प्रतिबंधित दवाई रखे हुए है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी कोरबा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर जाकर मुखबिर के बताये हुलियानुसार युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम साहिल सागर पिता स्व. सुनील सागर (25) निवासी खपराभ_ा बुधवारी थाना सिविल लाईन रामपुर का रहने वाला बताया। उसके पास एक फिरोजी रंग का एक बैग मिला, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 480 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल मिला। अवैध प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के संबंध में बिल प्रस्तुत नहीं कर पाने पर युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के कार्रवाई की गई। आरोपी युवक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।