सीएसईबी चौक के समीप बनेगा ओवरब्रिज
0 कलेक्टर संजीव कुमार झा ने निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय व सेतु निगम के अधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण
0 ओवरब्रिज निर्माण हेतु सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
कोरबा। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में सीएसईबी चौक के समीप ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। शुक्रवार को कलेक्टर संजीव कुमार झा ने निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय एवं सेतु निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ घंटाघर, बुधवारी, जैन चौक, सीएसईबी चौक, अशोक वाटिका रोड व टीपी नगर चौक रोड आदि का स्थल निरीक्षण किया तथा ओवरब्रिज निर्माण हेतु सर्वेक्षण का कार्य कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सेतु निगम के अधिकारियों को दिए।
सीएसईबी चौक पर बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज निर्माण की पहल पुन: प्रारंभ की गई है। कलेक्टर झा ने इस हेतु अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने घंटाघर, बुधवारी जैन चौक, सीएसईबी चौक, टीपी नगर चौक रोड आदि का स्थल निरीक्षण करते हुए ओवरब्रिज निर्माण के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विचार विमर्श कर इस हेतु शीघ्र सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ करने तथा प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीएसईबी चौक एवं रेलवे क्रांसिंग पर लगने वाले जाम से मुक्ति पाने एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर स्वरूप देने की दिशा में उक्त ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। कलेक्टर झा ने निगम आयुक्त पाण्डेय व अधिकारियों की टीम के साथ टीपी नगर चौक, पावर हाउस रोड, पुराना कोरबा शहर व सर्वमंगला रोड आदि का भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया तथा यातायात व्यवस्था की बेहतरी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर निगम के अधीक्षण अभियंता एम.के. वर्मा, रेलवे सीनियर इंजीनियर, सेतु निगम के कार्यपालन अभियंता सी.के. पाण्डेय, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता आर.एन. दुबे, सेतु निगम के एसडीओ अक्षय जैन, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एस.पी. साहू, निगम के सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता गौरेलाल साहू आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 सर्वमंगला उद्यान से बाइपास होकर तरदा रोड में मिलेगी सड़क
इमलीछापर तरदा हरदीबाजार रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है, उधर रेलवे कॉरिडोर के लिए रेलवे लाइन का कार्य भी चल रहा है। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने निगम आयुक्त पाण्डेय व पीडब्ल्यूडी तथा रेलवे के अधिकारियों के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया। इमलीछापर तरदा रोड में सर्वमंगला मंदिर के पास रेलवे फाटक तथा उक्त नई रेलवे लाइन गुजरने के कारण सर्वमंगला उद्यान के समीप उक्त सड़क को बाइपास कर हसदेव नदी के किनारे से भण्डाराकक्ष के बगल से होते हुए तरदा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर जोड़ने तथा इस संबंध में तुरंत आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। उक्त बाइपास सड़क पर रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण करेगा, इस संबंध में भी कलेक्टर झा ने रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
0 सर्वसुविधायुक्त प्रसाधन गृह हेतु प्रस्ताव
कलेक्टर झा ने सर्वमंगला मंदिर के समीप सर्वसुविधायुक्त प्रसाधन गृह के निर्माण हेतु लगभग 1 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित रेलवे के अधिकारियों को सर्वमंगला मंदिर परिसर की पोताई एवं सफाई आदि का कार्य कराए जाने के निर्देश भी दिए।