HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

19 सरपंचों से वसूली की प्रक्रिया हुई तेज, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

कोरबा। विकास कार्यों के लिए जारी होने वाली राशि का कार्य की बजाय खुद उपयोग करने वाले सरपंच कार्रवाई की रडार पर हैं। ऐसे पूर्व सरपंचों से वसूली की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इन पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटकने लगी है।
ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की राशि निकालने के बाद निर्माण कार्य नहीं कराने वाले पूर्व सरपंचों से वसूली की प्रक्रिया चल रही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के न्यायालय में राशि जमा करने समय मांगकर गायब होने वाले 19 पूर्व सरपंचों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। सभी को 6 मार्च को पेश करने कहा गया है। करतला और कोरबा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में प्राइमरी स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन, इंदिरा आवास, किचन शेड, शौचालय, मुक्तिधाम निर्माण, सामुदायिक भवन के लिए राशि जारी की थी, लेकिन तत्कालीन सरपंचों ने अग्रिम राशि निकालने के बाद काम नहीं कराया या फिर अधूरा छोड़ दिया। पंचायत विभाग ने जांच के बाद राशि की वसूली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा को पत्र लिखा। वसूली की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अधिकांश पूर्व जनप्रतिनिधियों ने पेशी में भी आना छोड़ दिया। पंचायत चुईया, नकिया, मदनपुर, नकटीखार में प्राइमरी स्कूल भवन, खारवानी, जामपानी, सुखरीकला, जमनीपाली, जोगीपाली, चांपा, बोतली, चोरभट्टी, कनकी में सामुदायिक भवन, उचित मूल्य की दुकान, मुक्तिधाम, सीसी रोड, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण नहीं हो पाया। राशि डकारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।