HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

एक्स आर्मी मेन की पत्नी हुई ठगी का शिकार

कोरबा। बैंक का कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड का रिनिवल कराना है, कहकर झांसे में लेते हुए एक महिला से 4 लाख से अधिक की ठगी कर ली गई। ललिता गुप्ता (35) शांति विहार खरमोरा, थाना सिविल लाइन रामपुर निवासी के साथ यह ठगी हुई है। 9 मार्च को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 8509617736 से प्रार्थिया के दो मोबाइल नंबर पर कॉल कर बैंक का कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड का रिनिवल कराना है, कहकर कार्ड नंबर मांगा। एसबीआई बैंक से बोल रहा हूं कहकर प्रार्थिया के ज्वाइंट खाता व एसबीआई यूनो बैंक की जानकारी लेकर प्रार्थिया से एनीडेस्क मोबाइल एप्प इंस्टाल कराकर 9 अंकों का पासर्वड लेकर प्रार्थिया के खाते से 22500, 2500, 192998, 198800 कुल 4 लाख 16 हजार 798 रुपये की धोखाधड़ी किया है। पुलिस ने मोबाइल धारक पर धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है। प्रार्थिया के पति आर्मी से सेवानिवृत्त थे, जिनकी 26 जुलाई 2022 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उसका एजीआई पैसा इनके ज्वाइंट खाता डीएसपी में था जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने ठग लिया।