इंदौर की तेल कंपनी ने व्यवसायी को लगाई साढ़े पांच लाख की चपत
कोरबा। स्थानीय अधिकृत विक्रेता को इंदौर की तेल कंपनी ने साढ़े 5 लाख रुपये की चपत लगाई है। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली अंतर्गत राताखार निवासी गोल्डी अग्रवाल राजश्री इंटरप्राइजेस प्रतिष्ठान का संचालक है और विभिन्न कंपनी के अधिकृत विक्रेता से खाद्य एवं अन्य उत्पादों को खरीद कर बिक्री का कार्य करता है। कोविड महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण खाद्य तेल की कमी होने से इंदौर की कंपनी मेसर्स वेंकटेश्वर सोया प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दलबीर सिंह ने मोबाइल फोन पर संपर्क कर गोल्डी को उसकी कंपनी के तेल बेचने के लिए प्रेरित किया। जून 2020 में सौदा तय होने उपरांत गोल्डी ने 5 लाख 49 हजार 255 रुपये स्टीमेट बिल के अनुसार उसके खाता में ट्रांसफर किया। इसके बाद मांग के अनुसार तेल की सप्लाई दलबीर सिंह ने नहीं किया। तेल सप्लाई के संबंध में संपर्क करने पर गोलमोल जवाब दिया जाता रहा और बाद में सामान और पैसा देने से इनकार कर दिया गया और गाली-गलौज के साथ धमकी भी देने लगा। गोल्डी अग्रवाल ने इस छल से प्रताड़ित होकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। धारा 420 भादवि के तहत सिटी कोतवाली में दलबीर सिंह के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।