बेजा कब्जा के प्रयास को वन अमला ने किया विफल
कोरबा। कोरबा में भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि शहर में जहां खाली जमीन दिखी वहां कब्जा कर ले रहे हैं। अब जिले के वन भूमि में भी अवैध कब्जे का दौर शुरू हो गया है।
कोरबा वनमंडल के बालको क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुईया के समीप कुछ लोग दो जेसीबी व तीन ट्रैक्टर लगाकर वन भूमि को कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। उनके द्वारा समलतीकरण कार्य कराया जा रहा था। जब वनमंडल अधिकारी अरविंद पी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल बालको वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर लगे 2 जेसीबी व 3 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। वन विभाग मामले में छानबीन कर रही है कि आखिर किसके इशारे पर यह समतलीकरण का कार्य किया जा रहा था।