HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

चैत्र नवरात्र की मंदिरों में चल रही तैयारी

कोरबा। नगर सहित गांवों में वासंती चैत्र नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई है। घट स्थापना के साथ 22 मार्च से शुरू होने वाले नवरात्र महोत्सव के लिए नगर के सभी देवी मंदिरों में साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य कराया जा रहा है। नवरात्र महोत्सव के लिए सभी देवी मंदिरों को फूलों व विद्युत झालरों से आकर्षक सजाया जा रहा है।
22 से 30 मार्च तक चलने वाले वासंती चैत्र नवरात्र के लिए सभी देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किये जाएंगे। इसके लिए मंदिरों में रसीद काटने का काम अंतिम चरण में हैं। वहीं नगर में स्थित सभी देवी मंदिरों सहित आसपास के गांवों के देवी मंदिरों में भी पूरे 9 दिन तक विधिविधान से मां दुर्गा एवं मां काली की पूजा अर्चना कर सुबह शाम आरती के बाद पश्चात प्रसाद बांटा जाएगा। 22 मार्च को नवरात्र के प्रारंभ से मां की अराधना के साथ 9 दिन तक नवरात्र महोत्सव पूरे नगर में उमंग, उत्साह व श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया जाएगा।