HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

एचटीपीएस कॉलोनी में मनाई गई माता कर्मा जयंती

कोरबा। साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणी माता कर्मा की जयंती हर्षोल्लास से साहू समाज द्वारा एचटीपीएस कॉलोनी में मनाया गया। इस अवसर पर मां कर्मा की पूजा अर्चना कर समाज की उन्नति और खुशहाली की कामना की गई। खिचड़ी का भोग लगाकर आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में मां कर्मा के छाया चित्र का अनावरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश कुमार साहू, काशी साहू, श्याम साहू, दूजराम साहू, सब्दील साहू, परमानंद साहू, अनिल साहू, चंद्रेश साहू, संजय साहू, डूमेश साहू, त्रिभुवन साहू, मनोज साहू, गोपेश साहू, अनुसूया साहू, दामिन साहू, मंजू साहू, मोनिका साहू, उर्मिला साहू सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।