HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

सेवानिवृत्ति के दिन ही मिलेगी सीएमपीएफ की राशि

कोरबा। सेवानिवृत्ति के दिन ही कोयला कामगारों को सीएमपीएफ की राशि प्रदान करने पूरी कार्यप्रणाली ऑनलाइन की जाएगी। सीएमपीएफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में इसके साथ ही कई मुद्दों पर सहमति बनी। कोयला कर्मियों के पेंशन फंड व प्रोविडेंट फंड के लिए गठित कोल माइंस प्रोविडेंट फंड (सीएमपीएफ) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की 176वीं बैठक में कोयला सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई। यहां सीएमपीएफ के कार्यप्रणाली में सुधार के लिए हर दो माह के भीतर सीएमपीएफ कमिश्नर व अधिकारियों की बैठक कराने व कोयला कर्मियों के हित से जुड़े मुद्दों पर निर्णय लिया गया। श्रम संगठन की मांग व कोयला मंत्रालय के हस्तक्षेप से आखिरकार सीएमपीएफ को तीन चरण में ऑनलाइन करने सहमित बनी। बैठक में मुख्य रूप से सीएमपीएफ कमिश्नर विजय मिश्रा, वरिष्ठ अधिकारी सिन्हा, अधिकारी आशीष कुमार और सीएमपीएफ के अन्य अधिकारी-स्टाफ के साथ ही ट्रस्टी व यूनियन प्रतिनिधियों में आशीष मूर्ति बीएमएस, राकेश कुमार एचएमए, रामेंद्र कुमार एटक व डीडी रामानंदन सीटू से उपस्थित रहे।