देवी मंदिरों में पहुंचे राजस्व मंत्री, पूजा अर्चना कर मांगा प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद
कोरबा। चैत्र नवरात्र में पूरा जिला आदिशक्ति की आराधना में लीन है। चारों तरफ आध्यात्म की बयार चल रही है। देवी मंदिरों में श्रद्धा की अभूतपूर्व भीड़ दिख रही है। कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा के आस्था का केन्द्र आदिशक्ति मां सर्वमंगला देवी, मां काली मंदिर मुड़ापार एसईसीएल, मां भवानी मंदिर दर्री एवं पहाड़ों वाली मां मड़वारानी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और विधि-विधान से देवी मां की पूजा अर्चना की। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इन चारों देवी स्थल पर देवी मां से प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
सबसे पहले मुड़ापार एसईसीएल स्थित मां काली मंदिर पहुंचे जहां मुख्य पुजारी ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करा कर राजस्व मंत्री जयसिंह को आशीर्वाद प्रदान किया। इस स्थान पर अशोक लोध, सुनील शर्मा, रमेश तिवारी, सीताराम चौहान, शैलेन्द्र सिंह पप्पी ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का स्वागत किया। वहीं दर्री स्थित मां भवानी मंदिर में मुख्य पुजारी ने पूजा अर्चना कराया और आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद वितरण किया। इसके बाद अग्रवाल समर्थकों के साथ छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस मौके पर मोहन अग्रवाल, प्रदीप पुरायणे, देवकी नंदन सिंह, रथराम कुर्रे, गुलाब बंजारे गुलशन, साहू, विजय, फुलदास महंत, सतनारायण, शशीभूषण द्विवेदी, संबल कंवर आदि ने स्वागत किया।
इसी प्रकार मां सर्वमंगला मंदिर में मुख्य पुरोहित ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कराया, तत्पश्चात् पुरोहित मयंक पांडेय ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और मां की चुनरी व प्रसाद का वितरण कराया। तत्पश्चात् मड़वारानी मंदिर पहुंचकर पहाड़ावाली मां मड़वारानी के दर्शन कर क्षेत्रवासियों को नवरात्र पर्व, रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दी और प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली की कामना की। अग्रवाल ने ज्योति कलश का भी दर्शन किये और उनका मानना है कि ज्योति कलश दर्शनमात्र से ही सारी ब्याधा दूर होती है और शरीर में सत्व का प्रवेश होता है। इन सभी देवी स्थानों पर राजस्व मंत्री के साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद, उषा तिवारी, सपना चौहान, अर्चना उपाध्याय, सत्येन्द्र वासन, बंटी शर्मा, विकास डालमिया, रूबी तिवारी, मुकेश राठौर, मनक साहू, पालुराम साहू, प्रदीप जायसवाल, अनुज जायसवाल, राकेश तांती, संतोष लांझेकर, क्रांति सोनी बृज भूषण प्रसाद, राम इकबाल, बी.सी. नामदेव, आर.के. पटेल, सुनील पटेल, राजेन्द्र तिवारी एवं सुरेश कुमार अग्रवाल आदि ने भी देवी दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना कर देवी माताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।