HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य गंभीरता से करें : सीईओ

कोरबा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर ने 1 अप्रैल से जिले में ग्रामीण परिवारों के होने वाले सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की प्रगति की रिपोर्टिंग एवं मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तर पर गठित नियंत्रण सेल की समीक्षा बैठक में कहा कि सर्वेक्षण का कार्य महत्वपूर्ण है, इसलिए इस कार्य को गम्भीरता से किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी 412 ग्राम पंचायतों में प्रगणक सुबह 10 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं और प्रगणना शुरू कर दें और सर्वेक्षण फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सावधानी से दर्ज करते हुए भरें। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण फॉर्म सरकारी दस्तावेज है, इसलिए इसे सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने क्षेत्र अंतर्गत संलग्न शिक्षकों, सुपरवाइजरों के मोबाइल नंबर से सतत् संपर्क में रहे। सीईओ ने निर्देशित किया कि सेल के सभी सदस्य सजग रहते हुए सर्वेक्षण कार्य निश्चित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित कराएं। बैठक में डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह, सांख्यिकी अधिकारी मोहन सिंह कंवर, उप संचालक पंचायत जूली तिर्की, सहायक परियोजना अधिकारी अमिता साहू आदि उपस्थित थीं।