HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

ग्राम पंचायत सचिवों को डयूटी में लौटने के निर्देश

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर से निर्देश जारी किए गए हैं कि 16 मार्च 2023 से अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ग्राम पंचायत सचिव 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटें। इसी संदर्भ में सीईओ जिला पंचायत ने समस्त ग्राम सचिवों को पत्र जारी किया है कि 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटें तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के समक्ष अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें अन्यथा सचिवों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी, जिसके लिए सचिव स्वंय उत्तरदायी होंगे।