राजस्व मंत्री जयसिंह ने किया वार्ड 25 व 26 में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन
कोरबा। नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 25 व 26 में 23.77 लाख रुपये के नए विकास कार्य किए जाएंगे। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने चौहान समाज के सामुदायिक भवन एवं राजवाड़े (कुर्मी) समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का मुख्य अतिथि के रूप में भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, एमआईसी सदस्य, पार्षद व एल्डरमैन उपस्थित थे।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयंिसंह अग्रवाल ने कहा कि जो हमारी सोच है, मंशा है, हर समाज के लिये हमने सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है, आज वार्ड क्रमांक 26 मुड़ापार में सामुदायिक भवन चौहान समाज के लिये भूमिपूजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यों हेतु सभी समाजों के उनके स्वयं के सामुदायिक भवन हो, यह मेरा विचार है कि कोरबा में मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले सभी समाजों का स्वयं के सामुदायिक भवन व सांस्कृतिक भवन हों। यदि आप लोगों का पुन: आशीर्वाद मिला तो आने वाले समय में हर समाज के लिये सर्वसुविधायुक्त मंगल या सामुदायिक भवन का निर्माण करायेंगे, जिसका सभी लोग लाभ ले सकेंगे।
भूमिपूजन कार्यक्रम में सभापति श्यामसुंद सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, एल्डरमैन आरिफ खान, अभिनव तिवारी, चौहान समाज से जीवनलाल चौहान, जसवंत चौहान, शिवकुमार चौहान, रामकृष्ण चौहान, पारस चौहान, बंशीलाल चौहान, किशन चौहान, रथलाल चौहान, नवधालाल चौहान, मंगल सिंह चौहान, फूलसाय चौहान, दशाराम चौहान, अगरदास चौहान, धरमपाल चौहान, छेदीलाल चौहान, राजेश यादव, राजवाड़े समाज से भोजराम राजवाड़े, भगवती राजवाड़े, कृपासिंह राजवाड़े, हरनारायण राजवाड़े, बलीराम, सत्यनारायण, रामचंद, रोहित, सुखसेन, रामेश्वर, शिव कुमार, सालिक, जयराम, सत्यनारायण, जगदीश, श्यामलता, मधुलता, अहिल्या, संतोषी, राजकुमारी तथा चौहान व राजवाड़े समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ अन्य नागरिक उपस्थित थे।