मुआवजा भुगतान के लिए विभिन्न ग्रामों में शिविर का किया जा रहा आयोजन
0 13 से 15 अप्रैल तक शिविर के आयोजन हेतु नोडल की गई है नियुक्ति
कोरबा। भारतमाला परियोजना अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130-ए बिलासपुर-उरगा खण्ड के तहत तहसील कोरबा, करतला एवं कटघोरा के भू-अर्जन के प्रभावित ग्रामों में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। उक्त ग्रामों में कृषकों के द्वारा मुआवजा भुगतान के लिए दस्तावेज जमा नहीं कराए जाने के कारण मुआवजा राशि भुगतान के लिए लंबित है। अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान की कार्रवाई शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु ग्रामवार शिविर आयोजित कर मुआवजा राशि का भुगतान किया जा रहा है। इस हेतु विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अंतर्गत 13 अप्रैल को ग्राम अखरापाली में एवं 14 अप्रैल को ग्राम उरगा में शिविर के आयोजन हेतु अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा रूचि शार्दुल की ड्युटी निर्धारित की गई है। इसी प्रकार 13 अप्रैल को ग्राम भैसमा में एवं 14 अप्रैल को ग्राम मसान में शिविर हेतु अतिरिक्त तहसीलदार भैसामा पूजा अग्रवाल की ड्युटी लगाई गई है। 15 अप्रैल को ग्राम तरदा एवं गुमिया में शिविर हेतु तहसीलदार बरपाली आराधना प्रधान की ड्युटी तय की गई है। संबंधित अधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर मुआवजा भुगतान के लिए शेष किसानों से संपर्क कर उनके समस्याओं के निराकरण के साथ ही दस्तावेज जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।