HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

पंप हाउस में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का महापौर ने किया उद्घाटन

कोरबा। पंप हाउस वार्ड क्रमांक 14 में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात सर्वप्रथम महापौर प्रसाद ने नेत्र जांच करवाया।


श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल कोरबा की ओर से सभी वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मोतियाबिंद मरीजों को चिन्हांकित कर श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल कोरबा में गरीबी रेखा के अंतगर्त जीवन यापन करने वालों के लिए मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन की सुविधा दी जा रही है। कोरबा की जनता बढ़चढ़कर आगे आ रहे है और शिविर का लाभ उठा रहे हैं। शिविर में पम्प हाउस के 88 हितग्राहियों ने नेत्र परीक्षण कराया। बीपील राशन कार्डधारी जो कोरबा जिले का निवासी हैं उनको नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है। दूसरे जिले के निवासियों का कम से कम लागत में नेत्रों की सम्पूर्ण जांच और इलाज किया जा रहा है। अंधत्व मुक्त छत्तीसगढ़ के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत गरीब वर्ग को प्राथमिकता दी जा रही है। श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल कोरबा की ओर से शिविर लगा कर लोगों को जानकारी देने के साथ जांच की जा रही है। कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर एल्डरमैन राम गोपाल यादव, शिव नारायण श्रीवास (मोनू) पार्षद प्रतिनिधि, अवधेश सिंह ठाकुर कोरबा पूर्वांचल सर्व समाज विकास समिति अध्यक्ष, राम कुमार चंद्रा, मंदाकिनी चंद्रा, रघुवर ठाकुर (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), तेरस राम साहू, मुकेश सोनकर, चंद्र कुमार पांडेय, मीना गुप्ता,जीवन दास मानिकपुरी और भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।