HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

एसडीएम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज

कोरबा। कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर के खिलाफ उनकी पत्नी ने बिलासपुर के महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 498 के तहत कार्रवाई की है। व्यापार विहार निवासी सुरभि पाटले पति कौशल प्रसाद तेंदुलकर (30) की शादी जांजगीर-चांपा जिले के चिस्दा (जैजैपुर) में हुई थी। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से उनके पति दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आए दिन मारपीट करते थे। वे मायके से 2.50 लाख रुपये लाने के लिए दबाव डाल रहे थे। पत्नी को मायके में छोड़ दिए थे। पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी एसडीएम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। सुरभि की मां राजेश्वरी पाटले बिलासपुर में महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी है।