श्रमिक की मौत मामले में सुपरवाइजर सहित अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज
कोरबा। एनटीपीसी प्लांट में 3 सप्ताह पहले हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने जांच के आधार पर ठेका कंपनी के सुपरवाइजर समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दर्री थाना अंतर्गत एनटीपीसी प्लांट में 3 सप्ताह पहले 26 मार्च को कूलिंग टॉवर क्षेत्र में गेंटरी ट्रास रिप्लेसमेंट में कार्य के दौरान श्रमिक चमार सिंह हादसे का शिकार हो गया था। स्ट्रक्चर के ध्वस्त होकर गिरने से श्रमिक की नीचे गिरकर मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। इसमें ऊंचाई पर कार्य कराने के दौरान सुरक्षा उपायों का अभाव और कार्य संपादन में उपेक्षा और लापरवाही रखना पाया गया। इसे ही श्रमिक की मौत का कारण माना गया। कूलिंग टॉवर पर कार्य मेसर्स प्रभात कुमार रंजन ठेका प्राप्त कर करा रहा था। ठेका कंपनी का सुपरवाइजर अंशु कुमार अपने अन्य लोगों के साथ कार्य संपादन करा रहा था, इसलिए जांच के आधार पर मामले में मेसर्स प्रभात कुमार रंजन कंपनी के सुपरवाइजर अंशु कुमार व अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया गया है।