HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामना*

(कोरबा) प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
कोरबा (ईएमएस) प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर की प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. महंत ने कहा कि, “छत्तीसगढ़ वैदिक और पौराणिक काल से ही विभिन्न संस्कृतियों के विकास का केन्द्र रहा है। यहाँ के प्राचीन मन्दिर तथा उनके भग्नावशेष इंगित करते हैं कि यहाँ पर वैष्णव, शैव, शाक्त, बौद्ध संस्कृतियों का विभिन्न कालों में प्रभाव रहा है। एक संसाधन संपन्न राज्य, यह देश के लिए बिजली और इस्पात का एक स्रोत है, जिसका उत्पादन कुल स्टील का 15% है। छत्तीसगढ़ भारत में सबसे तेजी से विकसित राज्यों में से एक है।”

31 अक्टूबर / मित्तल