प्रेक्षक जमातिया ने किया एमसीएमसी, कंट्रोल रूम और स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण
कोरबा। निर्वाचन आयोग की ओर से पाली-तानाखार तथा कटघोरा विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षक आईएएस सी.के. जमातिया ने वाणिज्य कर कार्यालय में विधानसभा निर्वाचन हेतु बनाये गये मीडिया अनुप्रमाणन और मीडिया अनुवीक्षण इकाई (एमसीएमसी), वीडियो अवलोकन कक्ष, सी-वीजिल-कंट्रोल रूम आदि का अवलोकन किया। उन्होंने एमसीएमसी इकाई द्वारा प्रतिदिन के अखबारों, टीव्ही चैनलों, सोशल मीडिया एकाउंट में अभ्यर्थियों के प्रचार संबंधी सामाग्रियों के संबंध में प्रभारी अधिकारियों से जानकारी ली और प्रतिदिन की कार्रवाईयों को रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
एमसीएमसी के नोडल अधिकारी सेवा राम दीवान संयुक्त कलेक्टर, विनोद सिंह ने एमसीएमसी के कार्रवाईयों को विस्तार से बताया। प्रेक्षक जमातिया ने झगरहा स्थित आईटी कॉलेज में स्थापित किए जा रहे स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूमों में जाकर ईव्हीएम मशीनों और मतदान दलों को वितरित की जाने वाली सामग्रियों की व्यवस्था की जानकारी ली।