*फटाका संघ द्वारा 13 लाख 63,500 के लगभग की अवैध वसूली करने का लगा आरोप प्रत्येक फाटका व्यवसाय से 10,100 की वसूली की गई प्रशासन ले तत्काल संज्ञान*
कोरबा इंदिरा स्टेडियम में 135,36 फटाका दुकान लगाया गया है एक-एक व्यवसाय से समिति के अध्यक्ष एवं एवं संगठन के कार्यकारिणी द्वारा हर दुकानदार से रुपए 10,100 लिया गया है जो कि दुकानदार को अपने दुकान की सुरक्षा के लिए फायर की व्यवस्था टीन सेट की व्यवस्था और जो सेट लगा है टीन की उसका खर्चा स्वयं व्यापारी को उठाना पड़ेगा आपको बता दे फटाका संघ के लोग कितने का खेल यहां खेलने में लगे हुए हैं धन् रुपए : 13,63,500 रुपए की वसूली किया गया है ऐसा सूत्र बताते हैं इसमें वीआईपी, पुलिस एवं राजस्व अधिकारी, पत्रकार, के नाम से सभी व्यापारियों से मैनेज करने के नाम पर 10000 ₹100 प्रत्येक व्यवसाय से लिया जाता है इतना पैसा को पटाखा संघ के लोग कहां खर्च करते हैं उनका हिसाब देना चाहिए जिससे परिदृष्टता बनी रहे कही पैसे की हेरा फेरी तो नहीं करते हैं इसकी जांच हो और प्रशासन को ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता है क्योंकि शासन, प्रशासन के नाम से भी वसूली की गई है यह एक गंभीर मामला है तत्काल कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक को संज्ञा लेने की आवश्यकता है जिससे लूट का धंधा बंद हो सके और दूध का दूध पानी का पानी हो सके धन्यवाद