HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

पेड न्यूज के प्रकरण तैयार, प्रत्याशियों के खाते में शामिल करने की गई अनुशंसा

0 एमसीएमसी की बैठक आयोजित
कोरबा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत पेड न्यूज को लेकर दिए गए निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया अनुप्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण समिति गठित की गई है। समिति द्वारा आचार संहिता प्रभावशील होने और नामांकन के पश्चात् प्रतिदिन के समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित सोशल मीडिया में संबंधित प्रत्याशियों द्वारा अपने पक्ष में माहौल तैयार कर मतदाताओं को प्रभावित करने वाले समाचारों पर नजर रखने के साथ ही पेड न्यूज का प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में विधानसभा कोरबा अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर पेड न्यूज के संबंध में जवाब प्रस्तुत करने निर्देश दिए थे। इसी तरह विधानसभा कटघोरा अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मीडिया अनुप्रमाणन एवं मीडिया मॉनिटरिंग कमिटी के अध्यक्ष सौरभ कुमार की अध्यक्षता में सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत की गई जवाब पर चर्चा की गई। एमसीएमसी के सदस्यों द्वारा संबंधित प्रत्याशी के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर चिन्हित समाचारों को पेड न्यूज मानते हुए संबंधित प्रत्याशी के व्यक्तिगत निर्वाचन व्यय में शामिल करने की अनुशंसा की गई। समिति द्वारा तीन प्रत्याशियों के कुल चार पेड न्यूज प्रकरण तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही 7 नए प्रकरण तैयार कर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को प्रेषित किया गया है, जिसकी कार्रवाई अभी प्रक्रियाधीन है। बैठक में अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सेवा राम दीवान सहित सदस्य शामिल थे।