*शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में एड्स दिवस की उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया*
*शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाज़ार में एड्स दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।
*मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल उपस्थित रहे।*
साथ ही हमारे उद्घाटन सत्र में हमारे महाविद्यालय के प्राचार्या महोदया शिखा शर्मा जी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अखिलेश पांडे एवं सभी स्टाफ उपस्थित थे जिसमें भारी संख्या में बच्चे उपस्थित हुए और 53 बच्चों ने 53 यूनिट रक्तदान किया गया। यह रक्तदान शिविर संवेदना ब्लड बैंक के तत्वाधान में संपन्न हुआ जिनमें ब्लड बैंक से शैलेन्द्र सर , ज्योति मैम , जगजीवन माया एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।। इस शिविर में 107 बच्चों अपना निःशुल्क रक्त परिक्षण कराया जिसमें 53 बच्चों ने रक्तदान किया इस शिविर में लड़कियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें 16 लड़कियाँ, और 37 लड़कों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक मुकेश महंत,,रजनीश मरावी, विक्रम, युपनारायण यादव, मनीष, ललित के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अन्य स्वयंसेवक चित्ररेखा, प्रियांशु लहरे, कांति पैकरा, प्रमिला, नम्रता,भारती, लक्ष्मीबाला, धारिता,आरती मधुकर, चंद्रसेनी, संजना राठौर,रामशरण श्रीवास, मुकेश,विक्रम, आकाश, भूपेंद्रपाल , राहुल, कोमल, गजेंद्र, अखिलेश कुमार एवं अन्य स्वयंसेवकों की उपस्थिति सराहनीय रही।