HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

प्रेक्षकों ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

कोरबा। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना 3 दिसंबर को स्थानीय आईटी कॉलेज झगरहा परिसर में प्रातः 8 बजे से की जाएगी। मतगणना के एक दिन पूर्व प्रेक्षक सीके जमातिया, प्रियतु मंडल, लालतानपुई वांछोंग, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने चारों विधानसभा के मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया कक्ष, टेबुलेशन कक्ष यहां लगाये गये सीसी टीवी, वीडियो का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सभी विधानसभा के  रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

प्रेक्षकों द्वारा मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल एवं गेजेट्स चेकिंग, स्ट्रॉन्ग रूम मूवमेंट की सीसीटीवी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, व्हीव्हीपैट स्लिप परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।